Korean Beauty Routine: 35 की उम्र में भी दिख सकती हैं 25 की, अपनाएं यह आसान ब्यूटी रूटीन

क्‍या आप भी के-ड्रामा देखती हैं और कोरियाई एक्‍ट्रेसेस की तरह चमकदार त्‍वचा पाने का प्रयास करती हैं। आज हम आपको एक ऐसे ब्यूटी रूटीन के बारे में बताएंगे, जो आपकी त्‍वचा को शीशे जैसा चमकदार बना सकता है। 

skin treatment with use of milk tips

फैशन की तरह ही ब्‍यूटी में भी आपको एक से बढ़कर एक ट्रेंड देखने को मिलते हैं । कुछ वक्त से कोरियन ब्यूटी रेमेडीज और प्रोडक्ट्स का बाजार में बोलबाला देखा जा रहा है। ऐसे में हम महिलाओं में कोरियाई महिलाओं जैसी ग्लास स्किन पाने का क्रेज भी बढ़ रहा है।

वैसे तो बाजार में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आपको मिल जाएंगे, जो कोरियन ब्यूटी रूटीन के लिए ही डिजाइन किए गए हैं। मगर आज हम आपको घरेलू कोरियन ब्यूटी रूटीन के बारे में बताएंगे, जो खास 35 वर्ष की उम्र पार कर चुकी महिलाओं के लिए है।

इस ब्यूटी रूटीन को फॉलो करने से आपकी त्‍वचा में चमक के साथ-साथ कसाव भी आएगा।

korean skin care tips for ladies

स्‍टेप- 1 स्किन टोनर

सामग्री

  • 1/2 गिलास फिटकरी का पानी
  • 3 बड़े चम्मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन

विधि

  • 1/2 गिलास पानी में फिटकरी डालकर उसे 30 मिनट के लिए रख दें और फिर उस पानी को छानकर अलग रख लें।
  • अब इस पानी में नींबू का रस और ग्लिसरीन आदि डालें और अच्‍छे से इसे मिक्‍स कर लें और स्‍प्रे बॉटल में भरकर इस चेहरे पर इस्तेमाल करें।
  • आप सुबह सोकर उठने के बाद तुरंत ही इस मिश्रण से अपने चेहरे की डीप क्‍लीनिंग कर सकती हैं।

नोट- फिटकरी का पानी आपकी त्‍वचा में कसाव लाता है और नींबू के रस से त्‍वचा में चमक आती है। इन दोनों के साथ जब आप ग्लिसरीन मिक्‍स करती हैं, तो आपकी त्‍वचा हाइड्रेटिंग बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें-कोरियन मेकअप से जुड़ी ये बातें आपके आएंगी काम, वेडिंग सीजन के लिए करें ट्राई

स्‍टेप- 2 फेस स्क्रबिंग

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच दही
  • 1 छोटा चम्मच चीनी
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल

विधि

दही में चीनी और एलोवेरा जेल मिक्स करें और चेहरे पर इसे लगाकर 2 मिनट के लिए स्‍क्रब करें। स्क्रब के दौरान इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको चेहरे पर बहुत ही आहिस्‍ता-आहिस्‍ता हाथों को चलाना है। नहीं तो चीनी के दानों से चेहरे पर स्क्रैच भी आ सकते हैं और चेहरा खराब भी हो सकता है। इतना ही नहीं, चेहरे पर रैशेज और लाल रंग की लकीरें भी पड़ सकती हैं।

korean glass skin routine

स्‍टेप-3 फेशियल मसाज

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 विटामिन-ई कैप्‍सूल
  • 1/2 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

एक बाउल में एलोवेरा जेल, विटामिन-ई कैप्सूल और शहद आदि को मिक्‍स कर लें। इस मिश्रण से आपको चेहरे की 5 से 10 मिनट मसाज करनी है। आपको बता दें कि मसाज तब तक करें जब तक आपके चेहरे पर सामग्री पूरी तरह से एब्जॉर्ब न हो जाए। इसके बाद आपको चेहरे को वॉश न करें।

स्‍टेप- 4 फेशियल मास्‍क

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच चावल का आटा
  • 1 बड़ा चम्‍मच कच्चा दूध
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल

विधि

एक बाउल में चावल का आटा, कच्चा दूध और गुलाब जल आदि मिक्‍स करें और फाइन पेस्ट तैयार करें। इसके बाद आप इसे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको चेहरे पर बहुत अधिक देर तक इस फेस पैक को लगाकर नहीं रखना है क्योंकि यदि चावल का आटा चेहरे पर पूरी तरह से सूख जाएगा तो उसे रिमूव करना बहुत ज्‍यादा मुश्किल हो जाएगा।

अंतिम स्‍टेप के तौर पर आपको चेहरे पर किसी अच्‍छे फेशियल ऑयल या फिर स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर क्रीम का चुनाव करके चेहरे की मसाज करनी है। हफ्ते में यदि आप 2 बार भी इस कोरियन ब्‍यूटी रूटीन को अपना लेती हैं, तो आपकी त्‍वचा में गजब की चमक आ जाएगी और त्‍वचा में जो ढीलापन आया है वह भी दूर हो जाएगा। आप अपनी उम्र से लगभग 5 से 10 वर्ष कम नजर आने लग जाएंगी।

नोट- आर्टिकल में बताए गए ब्‍यूटी रूटीन को अपनाने से पूर्व आपको अपनी स्किन में पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।


उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP