पैरों और हाथों की खूबसबूरती को बढ़ाने और हाइजीन मेंटेन करने के लिए महिलाएं अक्सर मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाती हैं। मैनीक्योर और पेडीक्योर के बाद पैर और हाथ बेहद खूबसूरत दिखने लगते हैं। लेकिन केवल पेडीक्योर और मैनीक्योर करवाने से ही आपका काम पूरा नहीं हो जाता है। आपको इसके बाद अपने हाथ और पैरों का बेहद ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि अगर आप पेडीक्योर और मैनीक्योर कराने के बाद अपने हाथ-पैर का ध्यान नहीं रखेंगी तो इससे आपके नाखून जल्दी खराब हो जाएंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आपको पेडीक्योर और मैनीक्योर के बाद कौन-से काम नहीं करने चाहिए।
एक्सपेरिमेंट न करें
मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाने के बाद आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि मैनीक्योर और पेडीक्योर में हाथों और पैरों से डेड स्किन रिमूव की जाती है। इसलिए आपको ट्रीटमेंट के बाद किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए। यानी आपको डायरेक्ट स्किन पर किसी भी तरह के नए प्रोडक्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
मेहंदी न लगाएं
कई महिलाओं को मेहंदी लगाने का शौक होता है। लेकिन हर बार आपको अपने हाथों पर मेहंदी नहीं लगानी चाहिए। खासतौर पर जब आपने मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाया हो। जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें पेडीक्योर और मैनीक्योर के बाद मेंहदी नहीं लगानी चाहिए। क्योंकि सेंसिटिव स्किन वाली लोगों को मेहंदी लगाने से एलर्जी हो सकती है। इसलिए भूलकर भी कभी पेडीक्योर और मैनीक्योर के बाद कभी भी अपने हाथों पर मेहंदी न लगाएं।
बिना गलव्स के बर्तन न धोएं
अगर आपने मेनीक्योर और पेडीक्योर कराया है तो इसके बाद आपको बिना गलव्स पहनें बर्तन नहीं धोने चाहिए। डिश सोप में हार्श केमिकल होते हैं, जिससे आपके नाखूनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। डिश सोप के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट से नाखून जल्दी खराब हो सकते हैं और फिर टूट सकते हैं। (चिक टिंट बनाने का तरीका)
इसे भी पढ़ें: अनन्या पांडे की तरह गुलाबी गाल पाने की लिए घर पर ही चीक टिंट बनाएं
नाखूनों को बाइट न करें
कुछ लोगों में नाखून चबाने की आदत होती है। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो यह करना छोड़ दें। क्योंकि इससे आपके नाखून खराब हो सकते हैं। खासतौर पर जब आपने मेनीक्योर करवाया हो। मेनीक्योर की बाद नाखून न खाएं। इससे आपका मेनीक्योर पेडीक्योर खराब हो सकता है और आपके सारे पैसे बर्बाद जाएंगे। (फ्रूट्स लिप बाम बनाने का तरीका)
इसे भी पढ़ें: पैरों की खूबसूरती निखारने के लिए क्या सच में जरूरी है पेडिक्योर? आइए जानें
नाखूनों की देखभाल करने का तरीका
- कुछ समय तक हाथों से खाना न खाएं। क्योंकि खाने में मौजूद हल्दी से आपके नाखून पीले पड़ सकते हैं।
- नाखूनों पर विटामिन ई का तेल लगाएं।
- हाथों पर मॉइस्चराइजर लगाएं।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।