herzindagi
after bath skin  tips

नहाने के बाद चेहरे पर जरूर लगानी चाहिए ये 4 चीजें

अगर आपकी स्किन भी ड्राई हो जाती है, तो आपको नहाने के बाद कुछ इस तरह इसकी केयर करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-10-18, 19:44 IST

ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन की चाहत हर किसी को होती है। ऐसे में एक अच्‍छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बहुत जरूरी होता है। ज्यादातर लोग अपनी स्किन की तब ही केयर करते हैं, जब उन्हें कहीं बाहर जाना होता है या फिर किसी पार्टी, लेकिन रोज चेहरे की केयर करना बहुत जरूरी होता है।

कभी-कभी नहाने के बाद भी हमारी स्किन में रूखापन आ जाता है। जिसके कारण स्किन जल्दी डैमेज हो जाती है। ऐसे में आप नहाने के बाद कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर के अपनी स्किन की अच्छी तरह से देखभाल कर सकती है।

स्किन को करें मॉइश्चराइज

नहाने के बाद स्किन ड्राई हो जाती है जिसके कारण बॉडी को मॉइस्‍राइज रखना बेहद जरूरी होता है। यह स्किन केयर का पहला केयर रूटीन स्टेप होता है। आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर चूज कर सकती हैं। यह बॉडी को नमी प्रदान करने के साथ-साथ हाइड्रेट भी रखता है। अगर आपकी स्किन ऑयली ही क्यों ना हो आपको मॉइश्चराइजर को स्किप नहीं करना चाहिए। आप जैल बेस्ड या फिर क्रीम मॉइस्चराइजर का भी प्रयोग कर सकती है।

टोनर का करें प्रयोग

toner for skin

नहाने के दौरान सभी फेस वॉश का यूज करते है, लेकिन टोनर भी स्किन के लिए बहुत जरूरी होता है। ये स्क्नि से बची हुई गंदगी को साफ कर देता है। जिसके कारण बॉडी में चमक आ जाती है। आप घर पर होममेड टोनर भी बना सकती है। इसके लिए आप चावल के पानी का टोनर, खीरे का टोनर या फिर गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Dusky Skin : सांवली त्वचा के लिए ऐसे करें मेकअप तो चेहरा करेगा ग्लो

बॉडी में इस्तेमाल करें सीरम

body serum

सीरम बॉडी केयर स्किन के लिए बहुत जरूरी हिस्सा होता है। यह बॉडी के डेड सेल्स को खत्म करके स्किन को हेल्दी बनाता है। आपको बाजार में कई तरह के सीरम मिल जाएंगे जैसे ऑयली स्किन के लिए, ड्राई स्किन के लिए या सेंसिटिव स्किन के लिए।

इसे भी पढ़ें : Flaky Skin : बदलते मौसम में त्वचा हो गई है रुखी तो ये स्किन टिप्स आएंगी आपके काम

सनस्क्रीन भी है बहुत जरूरी

sunscreem for bodycare

सनस्क्रीन स्किन के लिए बहुत जरूरी होती है। अगर आप घर के बाहर नहीं भी जा रही है, तब भी सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह स्किन की देखभाल करने के बहुत जरूरी स्‍टेप है। ये आपको सूरज के हानिकारक किरणों से बचाती है। साथ ही इसके प्रयोग से सनटैन भी नही होता है। आप इसे नहाने के बाद अपनी बॉडी के हिस्‍से जैसे-गर्दन, गला, हाथों पर सनस्क्रीन जरूर लगाना। आपको बाजार में कई तरह की सनस्क्रीन आसानी से मिल जाएंगी।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।