आज के समय में हम लड़कियां अपनी स्किन की केयर करने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इन्हीं में से एक है सीरम। इसे स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर सीरम को सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो यह पिगमेंटेशन से लेकर डलनेस और फाइन लाइन्स जैसी स्किन की कई प्रोब्लम्स को आसानी से मैनेज कर सकता है। लेकिन अक्सर यह देखने में आता है कि सीरम लगाने के बाद हम अनजाने में कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे वह सीरम बेअसर हो जाता है।
यहां तक कि इन गलतियों की वजह से महंगे व ब्रांडेड सीरम भी स्किन पर कुछ खास असर नहीं दिखा पाते हैं। ऐसे में मन में निराशा होना लाजमी है। हो सकता है कि आपके साथ ऐसा हुआ हो, तो आपको निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको सीरम अप्लाई करने के बाद करने से बचना चाहिए ताकि आपको मैक्सिमम रिजल्ट मिल सके-
मॉइश्चराइजर को मिस कर देना
यह एक कॉमन मिसटेक है, जो अधिकतर लड़कियां कर बैठती हैं। जब वे सीरम लगाती हैं तो अक्सर मॉइश्चराइजर को स्किप कर देती हैं। जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। दरअसल, सीरम ज़्यादातर वाटर बेस्ड होते हैं और इसलिए इनमें एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होने के बावजूद ऑयल नहीं होता। इसलिए, अगर मॉइश्चराइज़र को मिस किया जाता है तो सीरम की सारी अच्छाई हवा में उड़ जाती है और आपको कोई फायदा नहीं मिल पाता है। इसलिए, हमेशा सीरम लगाने के 1-2 मिनट बाद लाइटवेट मॉइश्चराइज़र लगाना बिल्कुल भी ना भूलें। इससे सीरम स्किन में लॉक हो जाएगा और आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी।
गीले चेहरे पर सीरम लगाना
कभी-कभी जल्दबाजी में स्किन को वॉश करने के बाद हम तुरंत ही सीरम को स्किन पर अप्लाई कर लेती हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। सिर्फ हायल्यूरोनिक एसिड बेस्ड सीरम को नम चेहरे पर लगाया जा सकता है। बाकी अधिकतर सीरम पानी में ही घुल जाते हैं और स्किन में अच्छे से एब्ज़ॉर्ब नहीं होते। जिसकी वजह से आपको स्किन में जलन या चुभन का अहसास हो सकता है। इसलिए चेहरे को वॉश करने के बाद हल्के से टॉवल से सुखाकर सीरम लगाएं।
यह भी पढ़ें-मानसून में होंठ हो जाते हैं ड्राई? इन टिप्स से पाएं सॉफ्ट और गुलाबी लिप्स
सनस्क्रीन को स्किप कर देना
सीरम लगाने के बाद आपको सनस्क्रीन भी स्किप नहीं करना चाहिए। यह स्किन के लिए बेहद जरूरी है। खासतौर से, अगर आप विटामिन सी, एएचए, बीएचए, नियासिनामाइड, रेटिनॉल जैसे सीरम का इस्तेमाल कर रही हैं तो सनस्क्रीन आपकी स्किन के लिए और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। दरअसल, ये सीरम स्किन को सूरज की रोशनी के लिए ज़्यादा सेंसेटिव बना देते हैं। अगर आप सनस्क्रीन को स्किप करती हैं तो इससे स्किन डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही साथ, आपको झाइयां और रेडनेस की शिकायत भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें-गुड़हल का तेल बढ़ा सकता हैं चेहरे की खूबसूरती, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों