Long Thick Hair: धागे से भी ज्यादा पतले नजर आने लगे हैं बाल, ट्रीटमेंट नहीं करें इस तेल का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में बढ़ जाएगी हेयर ग्रोथ

Black Thick Hair: बालों की लेंथ बढ़ाने के लिए बाहरी प्रोडक्ट्स की जगह नेचुरल चीजें ज्यादा फायदेमंद होती हैं। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह लें।

 
thick long hair treatment at home using mustard oil

How To Use Mustard Oil For Hair Growth: खूबसूरत, घने और लम्बे बालों के लिए हम आए दिन कई तरह के हेयर केयर ट्रीटमेंट करवाते हैं। इन ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

बालों की देखभाल करने के लिए जमाने पहले बनाये गये नानी मां के घरेलू नुस्खे बेहद लाभदायक होते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं बालों को लम्बा करने के लिए दादी मां का बनाया हुआ एक घरेलू नुस्खा। साथ ही, जानेंगे इससे मिलने वाले फायदों के बारे में-

बालों को लम्बा करने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?(Does Mustard Oil Regrow Hair)

how to use bhringraj powder

  • सरसों का तेल
  • भृंगराज

सरसों के तेल को बालों में लगाने से क्या होता है?

  • सरसों का तेल बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करता है।
  • बालों को नौरिश करने से लेकर फ्रीजीनेस को कम करने में सहायता करता है।
  • नए बाल उगाने से लेकर सही मात्रा में पोषण देने में मददगार साबित होता है।
homemade hair growth oil tips

इसे भी पढ़ें: Thick Hair: घने और मजबूत बालों के लिए ट्रीटमेंट नहीं, काम आएगा यह तेल

भृंगराज को बालों में लगाने से क्या होता है?

  • बालों की ग्रोथ में मदद करता है।
  • सफेद बालों को काला करने के लिए लाभदायक साबित होता है।
  • नए बाल उगाने और बालों को मजबूती देने में काम आता है।

बालों को लम्बा करने के लिए क्या करें?

thick long healthy hair at home

  • सबसे पहले एक बाउल में बालों की लेंथ के अनुसार सरसों के तेल की निकाल लें।
  • इसके बाद 1 चम्मच भृंगराज मिला लें।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके हाथों की उंगलियों की सहायता से स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक में लगा लें।
  • बाल धोने से 2 से 3 घंटे पहले भी इस तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • बालों में लगे तेल को शैम्पू और कंडीशनर की मदद से हटा लें।
  • हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आप आजमा सकती हैं।
  • लगातार इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल कुछ ही समय में कमर तक लम्बे हो सकते हैं।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको बालों को लंबा करने का घरेलू नुस्खा पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP