जैसा आपका आई शेप वैसा करें आंखों पर मेकअप
By
Kirti Jiturekha05 Jun 2018, 19:27 IST
अगर आप अपनी आंखों को बेहद ही आकर्षित और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो अपनी आंखों की शेप के अनुसार ही आई मेकअप करें।
आल्मंड आई
- न्यूड आई शैडो को आंखों के ऊपर अच्छे से लगाएं। इसकी मदद से आपकी आंखें और भी ज्यादा उभर कर नजर आएंगी।
- इसके बाद गहरे रंग के आई शैडो को क्रिज लाइन पर अप्लाई करें।
- इसके बाद इसे ऊपर की तरफ स्मज करें।
- न्यूड शेड आईशैडो के साथ काफी अच्छे से ब्लेंद करें।
बिग आईज़
- यदि आंखें बहुत बड़ी हैं तो उन्हें परफेक्ट शेप देने के लिए आंखों के ऊपरी भाग में हल्का और पलकों के पास वाले हिस्से में गहरे शेड का इस्तेमाल करें।
- काजल पेंसिल या आई लाइनर आंखों के कोरों के बाहर न ले जाएं, वरना आंखें और बड़ी लगेंगी।
राउंड आईज़
- ऐसी आंखों के लिए डार्क आईशैडो पऱफेक्ट होते हैं।
- आंखों के इनर कॉर्नर से शुरू करते हुए ब्रो के आउटर कॉर्नर तक अच्छी तरह ब्लेंड करते हुए आईशैडो अप्लाई करें।
- निचली पलक पर लाइट शैडो या पेंसिल अप्लाई करें और इसे ऊपर की ओर बाहर तक खींचते हुए लगाएं।
- म्यूटेड हाईलाइटर से ब्रो बोन को हाईलाइट करें।
हूडेड आईज़
- आंखों की क्रीज़ और हूडेड एरिया पर मीडियम से डार्क शेड का आईशैडो अप्लाई करें।
- आईब्रो बोन और आंखों के इनर कॉर्नर पर लाइट शेड लगाएं।
- टॉप लैश लाइन पर आईलाइनर से पतली-सी लाइन बनाकर स्मज करें।
- ऊपरी लैशेज़ को कर्ल करें और ब्लैक मस्कारा लगाएं।
- आईब्रो बोन पर ब्राइट या स्पार्कलिंग कलर्स के इस्तेमाल से बचें।
स्मॉल आईज़
- इसके लिए आईलिड के बाहरी किनारे पर हल्के रंग का पाउडर आईशैडो लगाएं।
- क्रीज़ पर डार्क आईशैडो अप्लाई करें।
- आंखों के भीतरी किनारों पर कोई कलर न लगाएं, वरना आंखें और भी छोटी लगने लगेंगी।
- अब लाइट ग्रे कलर का काजल अप्लाई करें।