herzindagi
ten quick skin care tips for brides

Bridal Skin Care Tips: ये 10 जरूरी टिप्स हर ब्राइड के चेहरे पर लाएंगे ग्लो

हम जल्द ही दुल्हन बनने वाली लड़कियों के लिए कुछ ऐसे स्किन केयर टिप्स लेकर आए हैं, जो आपको खूबसूरत त्वचा पाने में मदद करेंगे। ये 10 क्विक टिप्स आप भी नोट कर लें और इनका पालन करना न भूलें।
Editorial
Updated:- 2023-12-20, 13:30 IST

शादी की तारीख आते ही, हर ब्राइड अपने स्किन केयर रूटीन पर ध्यान देना शुरू कर देती है। तमाम इवेंट्स के बीच हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा ग्लोइंग दिखे। आप नहीं चाहेंगी कि कोई आपको आपके खास दिन में आधी-अधूरी अंटेशन दे। यही कारण है कि आपको अपनी त्वचा का ख्याल थोड़ा-सा ज्यादा रखना चाहिए। एक अच्छा और एक्सटेंसिव स्किन केयर रूटीन आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे ग्लोइंग और बैलेंस्ड करता है। चलिए आपको बताएं कि आपको कैसे प्री-ब्राइडल स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। 

प्री-ब्राइडल स्किन केयर रूटीन के फायदे

प्री-ब्राइडल स्किन केयर रूटीन आपकी त्वचा को बेदाग बनाता है। यह झुर्रियों को कम करके आपको जवां दिखाने में मदद करता है। आप बॉडी पॉलिशिंग से लेकर कई सारे मास्क और पैक्स का इस्तेमाल करके शादी वाले दिन के लिए पूरी तरह से तैयार होते हैं। एक सही स्किन केयर रूटीन आपकी त्वचा को नरिश करता है और बेबी सॉफ्ट स्किन प्रदान करता है।

what is ctm

1. सीटीएम का रखें ख्याल

क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग हर त्वचा देखभाल दिनचर्या के महत्वपूर्ण चरण हैं। सीटीएम रूटीन न केवल आपकी त्वचा को साफ और नमीयुक्त रखता है, बल्कि त्वचा पर तनाव भी कम करता है और दाग-धब्बों की किसी भी संभावना से बचाता है।

2. एक्सफोलिएशन है बहुत जरूरी

त्वचा को साफ रखने के लिए एक्सफोलिएशन भी बहुत जरूरी है। यह त्वचा से डेड स्किन सेल को हटाने में मदद करता है। इससे त्वचा गहराई से साफ होती है और आपका रंग भी निखरता है। आप घर पर ही कॉफी और चीनी से तैयार स्क्रब्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रखें कि चेहरे को एक्सफोलिएट करते वक्त हल्के हाथों से मसाज करें।

इसे भी पढ़ें: जल्द ही बनने वाली हैं दुल्हन तो स्किन केयर के लिए अपनाएं ये आसान टिप्‍स

यह विडियो भी देखें

3. अपनी त्वचा को कई महीने पहले से प्रेप करें

त्वचा को ठीक होने में समय लगता है, इसलिए शादी से 3 महीने पहले ही इसकी तैयारी और देखभाल शुरू कर दें। यदि आपको मुंहासे और पिग्मेंटेशन जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हैं, तो एक अच्छी ब्यूटी और स्किन एक्सपर्ट से मिलें।

4. फेस मास्क आजमाना न भूलें

use face mask

घरेलू सामग्रियों की मदद से फेस मास्क बनाकर उन्हें आजमाएं। फेस मास्क आपके स्किन केयर रूटीन का हिस्सा जरूर होना चाहिए। फेस मास्क आपकी त्वचा को गहराई से साफ करने, एक्सफोलिएट करने और पोषण देने में मदद कर सकते हैं, जिससे त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखती है।

5. फेशियल सीरम को यूज़ करना न भूलें

अपनी डी-डे से पहले त्वचा की चमक को बरकरार रखने के लिए फेशियल सीरम का इस्तेमाल करना न भूलें। एक अच्छे और स्किन टाइप के आधार पर सीरम का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि सीरम में ऐसे इंग्रीडिएंट्स हों जो आपकी टारगेटेड समस्याओं पर काम करेंगे। ऐसी सामग्रियां जो मुंहासों को कम करने, इंफ्लेमेशन को रोकने, सीबम उत्पादन को संतुलित करने और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करती हैं, उनसे युक्त सीरम का इस्तेमाल करें।

6. सन एक्सपोजर से त्वचा को बचाएं

चाहे गर्मियों की शादी हो या ठंड में, ध्यान रखें कि एसपीएफ जरूरी है। अपनी त्वचा को सन एक्सपोजर से जरूर बचाएं। बाहर निकलने से पहले स्किन टाइप के आधार पर सनस्क्रीन लगाएं। बाहर निकलकर भी हर 3 घंटे में अपने चेहरे, गर्दन, हाथ, पैर और अन्य खुले एरिया पर इसे लगाएं।

7. अपने नाखूनों का ध्यान रखें

चेहरे के साथ-साथ हाथों की देखभाल करनी भी जरूरी है। जरूरी है कि आपके नेल्स भी सुंदर दिखें। सुनिश्चित करें कि आप अपने नाखूनों को साफ रखें। शादी से पहले मेनिक्योर जरूर करवाएं। साथ ही अपने नाखूनों को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें। हर रात सोने से पहले अपने क्यूटिकल्स पर बादाम का तेल या नारियल का तेल लगाएं।

8. हेयर स्पा का विकल्प चुनें

hair spa

जिस तरह आप फेशियल से अपनी त्वचा को निखारते हैं, उसी तरह आपके बालों को भी देखभाल की आवश्यकता होती है। तनाव और प्रदूषण के कारण आपके बाल बेजान और रूखे दिखने लगते हैं। ऐसे में हेयर स्पा आपके काम आ सकता है। इस ट्रीटमेंट से आपके बालों में चमक लाने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: Bridal Beauty: शादी के दिन चेहरे पर लाना चाहती हैं नेचुरल ग्लो? इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स को आज ही करें रूटीन में शामिल

9. पानी पीना न भूलें

अपनी त्वचा को आवश्यक नमी प्रदान करने के लिए दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पियें। जब आप अच्छी तरह से हाइड्रेटेड होते हैं, तो आपकी त्वचा भी अच्छी दिखती है। यह आपके शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है।

10. स्वस्थ आहार का पालन करें

जो आप खाते हैं, वो आपकी त्वचा पर साफ दिखता है। नेचुरल प्री-ब्राइडल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करने के अलावा, स्वस्थ आहार लेना शुरू कर दें। आप अपनी शादी से 6 महीने पहले पर्सन डाइट प्लान बनाने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट से परामर्श ले सकती हैं।

 

इन टिप्स को आप भी फॉलो करें और अपनी शादी के दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखने की पूरी तैयारी करें। हमें उम्मीद है ये लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।