Tanning Remove Tips: वेकेशन पर आने के बाद चेहरे पर नजर आ रही है टैनिंग, तो इन 2 तरीकों से ऐसे करें रिमूव

अगर वेकेशन से आने के बाद आपके चेहरे पर टैनिंग दिखाई दे रही हैं, तो ऐसे में आप कुछ अलग तरीकों को ट्राई करें। इससे आपकी स्किन टोन इवन हो जाएगा। 
image

वेकेशन पर जाना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब बाहर घूमने से हम टैनिंग हो जाती है, तो ऐसे में हम मेकअप से इसे रिमूव करने के बारे में सोचते हैं। लेकिन ये तरीका भी कुछ ही समय के लिए काम करता है। ऐसे में टैनिंग को रिमूव करने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें। इससे आपका चेहरा साफ नजर आएगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की चीजों को आप इस्तेमाल कर सकती हैं।

दही और बेसन का उबटन

Curd on hair

आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए दही और बेसन के उबटन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप घर पर फेस पैक बना सकते हैं। इससे आपके चेहरे का टोन इवन हो जाएगा। साथ ही, आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर पाएंगी।

इस तरह करें फेस पैक का इस्तेमाल

  • आप इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें।
  • इसमें 2 चम्मच बेसन को मिक्स करें।
  • इसमें हल्की सी हल्दी डालें।
  • फिर कच्चा दूध डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा इवन नजर आएगी।

एलोवेरा जेल और पपीते का जेल

papaya no face

आप अपने चेहरे की टैनिंग रिमूव करने के लिए आप फेस जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने के साथ-साथ चेहरे पर लगाना भी आसान होता है। इससे आपकी त्वचा भी इवन दिखाई देती है। इसका फायदा ये होता है कि आपको ज्यादा बाजार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Face Gel: शीबा आकाशदीप के इस आसान नुस्खे से बनाएं फेस जेल, जानें इसके फायदे

फेस जेल बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको को एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें।
  • इसमें ग्रीन टी के पानी को थोड़ा सा मिक्स करें।
  • इसके बाद इन दोनों चीजों को मिक्स करें।
  • हल्की सी ग्लिसरीन को डालें।
  • अब इसे कॉटन पैड की मदद से अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसके बाद इसे कुछ समय के लिए लगा रहने दें।
  • फिर इसे टॉवल से साफ कर लें।
  • इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी।

इन तरीकों को ट्राई करेंगी, तो आप वेकेशन से आने के बाद अपने फेस की टैनिंग को कम कर पाएंगे। साथ ही, त्वचा को इवन करने में मदद कर पाएंगे। इससे आपकी त्वचा साफ नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: रूखी स्किन के कारण रहती हैं परेशान? एवोकाडो और एलोवेरा जेल के इस मास्क का करें इस्तेमाल

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP