हम सभी खूबसूरत त्वचा पाना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन कई तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। वहीं त्वचा का ख्याल रखने के लिए कई स्किन ट्रीटमेंट पर भी काफी पैसे खर्चते हैं। त्वचा की देखभाल करने के लिए आप टेरा (TERRA) ब्रांड ने हमारे साथ कुछ टिप्स को साझा किया है। आइये जानते हैं त्वचा की देखभाल करने के एक्सपर्ट टिप्स-
सोने से पहले मेकअप को चेहरे से हटाने से मेकअप प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल पोर्स के अंदर नहीं जाते हैं और त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इसके लिए आप वेट वाइप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो मेकअप रिमूवर की मदद भी ले सकती हैं। बता दें कि पोर्स गंदे रहने से त्वचा पर तेल की मात्रा बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें: पपीते को छिलके को चेहरे पर लगाने से मिलते हैं कई फायदे, त्वचा जाएगी निखर, जानें कैसे?
सूरज की किरणें त्वचा में पिगमेंटेशन, रिंकल्स जैसी अन्य समस्या उम्र से पहले ही ला सकती है। इसके लिए आपको घर से निकलने से पहले और स्किन केयर रूटीन के दौरान चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर प्रोटेक्शन लेयर बनी रहती है और त्वचा को इन हानिकारक किरणों से नुकसान भी नहीं होता है।
त्वचा को सही पोषण मिलने से स्किन नेचुरल तरीके से ग्लो करती है। स्किन हाइड्रेशन के लिए आप एलोवेरा जेल जैसी कुलिंग इफेक्ट देने वाले किसी भी मॉइस्चराइजिंग क्रीम या जेल को स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। वहीं त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर को चुनने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेना बिल्कुल भी न भूलें।
इसे भी पढ़ें: दाग-धब्बों के निशान को हटाने में ट्रीटमेंट नहीं काम आएगी यह एक चीज, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
यह विडियो भी देखें
चेहरे की त्वचा को साफ करने के लिए आप स्किन टाइप के हिसाब से क्लींजर का इस्तेमाल करें। यह न केवल चेहरे के पोर्स से गंदगी को साफ करने में मदद करेगा, बल्कि त्वचा पर मौजूद डेड स्किन की लेयर को भी हटाने का काम करेगा। इसे आप दिन में 2 से 3 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा भी निखर जाएगी।
अगर त्वचा की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।