Dry Skin Bath Tips:ड्राई स्किन वालों को नहाने के पानी में मिलानी चाहिए ये चीजें

शरीर की त्‍वचा की चमक बढानी हो और ड्राईनेस को कम करना हो, तो आप भी नहाने के पानी में आर्टिकल में बताई गई सामग्रियों को मिला सकती हैं। 

how to cure body odor after bathing in hindi pics
how to cure body odor after bathing in hindi pics

बसंत के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं सुहावनी तो लगती हैं, मगर यह त्‍वचा का ड्राई भी बना देती हैं। यदि आप इस समस्या का समाधान तलाश रही हैं, तो आप अपने नहाने के पानी में नीचे बताई गई चीजों को मिक्‍स कर सकी हैं। यह सभी सामग्री आपके किचन में ही मिल जाएंगी। वैसे तो आपको बाजार में बहुत सारे बॉडी लोशन मिल जाएंगे, मगर प्राकृतिक चीजों से त्‍वचा को मॉइस्चराइज करने के जो फायदे हैं, वह आपको बाजार में मिलने वाले स्किन प्रोडक्ट्स से नहीं मिल पाएंगे।

when to avoid bath by expert

गुलाब जल

नहाने के पानी में आप 1 बडा चम्मच गुलाब जल डाल लें और फिर इस पानी से स्‍नान कर लें। आपको बता दें कि गुलाब जल में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है। यह आपकी त्‍वचा की ड्राईनेस को कम करने के लिए बहुत अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। यदि आप रोजाना पानी में गुलाब जल डालकर नहाती हैं, तो आपकी बॉडी में जो भी ड्राईनेस है वह कम हो जाती है। इस बात का ध्‍यान रखें कि आप जिस गुलाब जल का इस्तेमाल कर रही हैं, वह प्‍योर हो।

शहद

शहद भी त्‍वचा के लिए बहुत अच्छा प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है। अगर आप नहाने के पानी में 2 बड़े चम्मच शहद मिला लेती हैं, तो शरीर की सारी ड्राईनेस दूर हो जाती है। शहद में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती है। यदि आप रोज शहद के पानी से नहाती हैं, तो त्‍वचा में निखार भी आ जाता है। यदि आपकी त्‍वचा में कोई संक्रमण भी है, तब भी आप शहद के पानी से नहा सकती हैं क्योंकि यह एंटी इंफ्लेमेटरी होता है।

दूध

दूध में मौजूद फैटी एसिड त्‍वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इनसे आपकी त्‍वचा में शाइन आती हैं। दूध में कोलेजन होता है, इससे आपकी त्‍वचा यूथफुल रहती है और उसमें कसाव भी आता है। ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज के कारण त्‍वचा की रंगत में भी बदलाव आ जाता है। दूध को पानी में मिलाकर नहाने से त्‍वचा में कोमलता आती है और ड्राईनेस दूर हो जाती है।

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल भी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल आप डायरेक्ट स्किन पर कर सकती हैं। अगर आपकी त्‍वचा कॉम्बिनेशन है और कहीं से ड्राई, कहीं से ऑयली है, तो आपको नहाने के पानी में 1 चम्‍मच ऑलिव ऑयल मिला लेना चाहिए। इस तरह के पानी से आप रोज नहा सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि आप साबुन लगाने के बाद इस पानी को शरीर में डालें। इस पानी से नहाने के बाद आपको किसी भी तरह का बॉडी लोशन लगाने की जरूरत नहीं है।

vastu tips of bathing in hindi

बादाम का तेल

बादाम का तेल भी विटामिन-ई से भरपूर होता है। आप एक चम्मच यह तेल पानी में डालें और इससे नहा लें। बादाम का तेल आपकी त्‍वचा में न केवल चमक आ जाती है। बल्कि त्‍वचा की ड्राईनेस भी दूर हो जाती है। बादाम का तेल आपकी त्‍वचा में कसाव भी लाता है और चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों को भी कम करता है।

नारियल पानी

आप नहाने के पानी में नारियल का पानी भी मिक्‍स कर सकती हैं। इस पानी से अगर आप रोजाना नहाती हैं, तो त्‍वचा की ड्राईनेस कम हो जाएगी और त्‍वचा में शाइन भी आ जाएगी। नारियल का पानी एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी होता है। आपके शरीर में अगर कहीं सूजन है या फिर कोई संक्रमण हो रहा है, तो इस पानी से नहाने पर आपको काफी फायदा होगा।

नोट- अगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP