herzindagi
image

धूल-मिट्टी ने छीन ली है चमक? इस तरह रखें अपनी स्किन का ख्याल

अगर धूल-मिट्टी की वजह से आपकी स्किन का ग्लो कम हो गया है, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-20, 00:06 IST

आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी, बढ़ता प्रदूषण और धूल-मिट्टी ये सभी मिलकर त्वचा की चमक छीन लेते हैं, जिससे चेहरा बेजान नजर आता है। इतना ही नहीं इनकी वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। अगर आपकी त्वचा भी धूल-मिट्टी के कारण अपनी चमक खो चुकी है, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को अपनाकर त्वचा की खोई हुई रौनक वापस ला सकती हैं।

इस तरह रखें अपनी स्किन का ख्याल

हम आपको कुछ आसान और असरदार टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप साफ और ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं। आप इन टिप्स को आप अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए कर रही हैं नारियल तेल का इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें ध्यान

cleanser

क्लींजर से करें त्वचा की सफाई

धूल-मिट्टी से गंदी हुई त्वचा को साफ करने के लिए आप क्लींजर का इस्तेमाल करें। क्लींजर से आप अपनी सुबह और रात को सोने से पहले धोएं। वहीं, अगर आपने मेकअप का इस्तेमाल किया है, तो डबल क्लींजिंग से चेहरे की सफाई करें।

टोनर करें चेहरे पर अप्लाई

क्लींजर की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद, आप चेहरे पर टोनर अप्लाई करें। यह स्किन के पोर्स को टाइट करता है और साथ ही pH लेवल को भी बैलेंस करता है। किस तरह का टोनर आपकी स्किन के लिए बेस्ट रहेगा इसके लिए आप एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।

सीरम का करें इस्तेमाल

सीरम स्किन की चमक बनाए रखने में मदद करता हैं, साथ ही स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करने में भी उपयोगी है। सीरम त्वचा को प्रदूषण और फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता हैं।

मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें

धूल-मिट्टी से त्वचा ड्राई हो जाती है, इसलिए आप चेहरे पर मॉइस्चराइजर जरुर अप्लाई करें। यह त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ उसे हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा।

sunscreen apply

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

 

सनस्क्रीन धूल और प्रदूषण के साथ-साथ धूप से होने वाले नुकसां से भी त्वचा को बचाता है। इसलिए बाहर जाने से आधे घंटे पहले चेहरे पर सनस्क्रीन जरुर अप्लाई करें।

नेचुरल चीजों से बने फेस मास्क का करें इस्तेमाल

त्वचा को साफ और चमकदार बनाने के लिए आप नेचुरल चीजों से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करें और इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 दिन कर सकती हैं।

ये आसान और असरदार टिप्स आपके चेहरे की धूल-मिट्टी से खोई हुई रौनक वापस लाने में मददगार साबित होंगे।

इसे भी पढ़ें- त्वचा पर आएगा नेचुरल ग्लो अगर इस तरह करेंगी ग्रीन-टी से बने फेस मास्क का इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।