जब साड़ी के साथ सही हेयरस्टाइल बनाने की बात आती है, तो हम कुछ एक-आधे विकल्प के अलावा ज्यादा कुछ सोच नहीं पाते हैं। सिंपल खुले बाल या फिर जूड़ा बनाना आज के समय में तो काफी नॉर्मल हो गया है। हम इससे ज्यादा किसी हेयरस्टाइल के बारे में सोच भी नहीं पाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हर तरह की साड़ी के साथ डिफरेंट स्टाइल्स मैच करना भी कितना जरूरी है।
जैसे मान लीजिए कि आपने कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी है, तो उसके साथ सिंपल बन या फिर मिनिमल ब्रेड काफी सुंदर लगती है। आपके रोजाना के हेयरडू से वेडिंग फंक्शन के लिए और अपनी साड़ी के साथ आपको नए लुक के लिए हेयरस्टाइल्स भी ट्राई करते रहना चाहिए।
अब बात करें अगर सिल्क की साड़ियों की तो शादी के फंक्शन में इन्हें पहनने से बेहतर क्या हो सकता है, लेकिन आपने क्या कभी अपनी सिल्क की साड़ी के साथ किसी अलग तरह की हेयरस्टाइल ट्राई की है? अगर नहीं, तो आज इस आर्टिकल में आपको यही बताने वाले हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे सेलिब्रिटी हेयरडू भी बताएंगे जो आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में अपनी सिल्क की साड़ी के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं। तो चलिए फिर बिना देर किए जानते हैं इन स्टाइलिश और ट्रेंडी हेयरस्टाइल आइडियाज के बारे में।
इसे भी पढ़ें : 5 मिनट में बनाएं ये 3 आसान हेयरस्टाइल्स और अपनी कॉकटेल पार्टी में करें रॉक
सिंपल गजरा बन
गजरा बन हर तरह की साड़ियों के लिए सबसे लोकप्रिय भारतीय हेयर स्टाइल में से एक है। यह क्लासिक हेयरस्टाइल चाहे ब्राइड को बनाना हो या उनकी सखी सहेलियों को, सब पर खूब जंचता है। यह आपके बालों में एक आकर्षक खुशबू भी जोड़ता है और सिल्क की साड़ी के साथ बेहद शानदार लगता है। माधुरी दीक्षित, सोनम कपूर, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा आदि एक्ट्रेसेस अक्सर इस तरह के हेयरडू में नजर भी आ चुकी हैं। इसे कैसे बनाना है आइए जानें-
- अपने बालों को ब्रश करें और अपने क्राउन तक बालों को पार्ट कर लें।
- अब अपने स्लीक लुक पाने के लिए अपने हेयर ब्रश में फ्रिज-कंट्रोलिंग स्प्रे छिड़कें और उन्हें पीछे तक ले आएं।
- इसके बाद अपने बालों को स्पाइरल पोजीशन में घुमाकर एक साफ बन बना लें। इसके पतले रबड़ बैंड से बांध लें।
- अगर आपका बन मेसी हो रहा है, तो कोई बात नहीं, क्योंकि गजरा लगने से मेसी बाल नहीं दिखेंगे।
- अपने गजरे को सुरक्षित करने के लिए बॉबी पिन का प्रयोग करें और फिर आखिर में एक क्लासिक हेयर चेन जो आपके झुमके से जुड़ा हो को अटैच कर लें।
हाफ अप हाफ डाउन
हाफ अप हाफ डाउन एक वर्सेटाइल हेयरस्टाइल हैं,क्योंकि आप इसे ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के पहनावे के साथ ट्राई कर सकती हैं। आपकी सिल्क की साड़ी में यह ट्रेडिशनल बन से काफी अलग और हटके होगा। इसे सेमी ट्रेडिशनल बनाने के लिए आप बन में गजरे की एक स्ट्रिंग लगा सकता हैं। श्रद्धा कपूर ने इसे जिस तरह बनाया आप भी चाहें तो वैसे बनाएं या फिर इसे बेहद सिंपल तरीके से इस तरह बनाएं-
- अपने बालों में पहले हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे करें और हाइड्रेटिंग मूस से उन्हें पहले तैयार करें।
- पार्शियल सेंट्रल पार्ट से बालों को लेकर एक हाफ-अप बन बनाएं और कान के पास से कुछ बालों को लूज रहने दें।
- क्राउन पर थोड़ा पफ जोड़ने के लिए क्राउन के बालों को लेकर बैक काम्ब करें।
- अपनी पसंद की एक्सेसरीज या फिर सिंपल गजरे के स्ट्रिंग को जूड़े पर लगाएं और पिन से सेट करें।
- अब खुले बालों को नीचे से हल्का वेवी लुक देने के लिए कर्ल करें।
साइड रैप बन
करिश्मा कपूर को अक्सर सिल्क साड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंटिंग हेयरस्टाइल ट्राई करते देखा जाता है। उनका यह लुक भी काफी स्टाइलिश है, जहां एक तरफ उन्होंने लो बन के साथ फ्रेंच ब्रेड के कॉम्बिनेशन को जोड़ा है। इस तरह की हेयरस्टाइल एक आम बन से काफी अलग है और आपकी डिफरेंट लुक की चाह को भी पूरी करती है। आप इसे कैसे बना सकती हैं, आइए जानें-
- अपने मेन (Mane) को डीप साइड पार्ट में अलग कर लें और बालों के लार्ज हिस्से को अच्छे से कंघी करके हेयर पिन से गर्दन के पास सुरक्षित कर लें।
- इसके बाद, स्मॉलर सेक्शन पर बालों को इकट्ठा कर फ्रेंच ब्रेड बनाएं और उसे भी गर्दन के पास हेयर पिन से सेट कर लें।
- अब अपने सारे बालों को इकट्ठा कर एक सिंपल लो बन बना लें। हेयर एक्सेसरीज से अपने पूरे लुक को कंप्लीट करें।
सिल्क की साड़ी के साथ आप भी ये तीन हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें और इस तरह की ट्रेंडी हेयरस्टाइल आइडियाज के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit : Google Searches & Instagram@karishmakapoor
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों