स्किन के अनचाहे बालों को हटाने के लिए हम सभी कई तरीके अपनाती हैं। इन्हीं में एक है वैक्स स्ट्रिप का इस्तेमाल करना। आजकल मार्केट में अलग से वैक्स स्ट्रिप मिलती हैं, जिन्हे इस्तेमाल करना काफी आसान होता है। इन्हें आप सीधे अपनी स्किन पर लगाकर रब कर सकती हैं और जब आप इन्हें रिमूव करती हैं तो वैक्स स्ट्रिप के साथ-साथ अनचाहे बाल भी हट जाते हैं।
इन वैक्सिंग स्ट्रिप्स पर पहले से वैक्स को चिपकाया जाता है, जिससे बाल हटाते समय वैक्स को गर्म करने और उसे लगाने की परेशानी से बचा जा सकता है। चूंकि इन्हें इस्तेमाल करना आसान होता है, इसलिए अधिकतर लोग इन्हें बार-बार इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। हालांकि, इन वैक्सिंग स्ट्रिप्स के अपने कुछ नुकसान भी हैं, जिनके बारे में अमूमन लोगों को पता ही नहीं होता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि वैक्सिंग स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करने से आपको क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं-
दर्द होना
अगर आप अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए वैक्सिंग स्ट्रिप्स का उपयोग कर रही हैं तो इससे आपको बहुत अधिक दर्द व असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर से, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो यह प्रोसेस आपके लिए बहुत अधिक दर्दनाक साबित हो सकता है। इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि शरीर के अधिक संवेदनशील एरिया पर वैक्सिंग स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने पैरों पर वैक्स करें।
यह भी पढ़ें:हल्दी सेरेमनी में येलो की जगह इन रंग के आउटफिट भी कर सकते हैं ट्राई
एलर्जी होना
कई बार वैक्स स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करने से कुछ लोगों को एलर्जी की शिकायत भी हो सकती है। खासतौर से, अगर आप अपनी स्किन पर पहली बार वैक्स स्ट्रिप्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो इससे आपको रेडनेस व सूजन होने की संभावना बढ़ जाती है। जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव होती है, उन्हें वैक्स स्ट्रिप्स से एलर्जी भी हो सकती है। इसलिए, फुल बॉडी वैक्स करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसके बाद करीबन 24 घंटे इंतजार करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि वैक्स स्ट्रिप्स से आपको किसी तरह की एलर्जी हो रही है या नहीं।
इनग्रोन हेयर की समस्या
अगर आप अपने शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग स्ट्रिप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे आपको इनग्रोन हेयर की समस्या का सामना करना पड़ता है। दरअसल, जब आप पहली बार में बालों को पूरी तरह से नहीं हटाते हैं, तो बचे हुए छोटे या टूटे हुए बाल पीछे की ओर मुड़ सकते हैं। जिससे बाद में दोबारा वे बाल हटते नहीं हैं। इतना ही नहीं, इससे आपको दर्दनाक लाल निशान नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Homemade Serum: सीरम बनाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, त्वचा दिखेगी खिली-खिली
हाइपरपिगमेंटेशन
कई बार वैक्सिंग स्ट्रिप का शिकायत करने पर आपको हाइपरपिगमेंटेशन की शिकायत भी हो सकती है। दरअसल, जब वैक्सिंग स्ट्रिप का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे एक ही एरिया पर बार-बार वैक्सिंग करने से स्किन के रंग में बदलाव हो सकता है, जिससे गहरे या हल्के धब्बे हो सकते हैं। इसलिए, वैक्सिंग स्ट्रिप का इस्तेमाल करते समय इसे सही तरह से अप्लाई करना बेहद जरूरी है। एक ही जगह पर बार-बार वैक्सिंग स्ट्रिप का इस्तेमाल करने से बचें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों