बेबी ऑयल को स्किन पर लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान

अगर आप बेबी ऑयल को अपनी स्किन पर लगाती हैं तो इससे आपको कुछ नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।

baby oil side effects in hindi

बेबी ऑयल को यूं तो छोटे बच्चों की नाजुक स्किन पर अप्लाई किया जाता है, लेकिन स्किन केयर रूटीन में भी इसे शामिल किया जाता है। खासतौर से, सेंसेटिव स्किन पर इसे अप्लाई करना काफी अच्छा माना जाता है। बेबी ऑयल में मिनरल ऑयल के साथ नारियल तेल, जोजोबा तेल, विटामिन ए और ई, एलोवेरा, शहद आदि जैसे अन्य नेचुरल इंग्रीडिएंट्स को शामिल किया जाता है।

जब इसे स्किन पर अप्लाई किया जाता है तो यह एक बैरियर के रूप में काम करता है और मॉइश्चर लॉस को रोकता है। साथ ही, बेबी ऑयल में मौजूद मिनरल ऑयल आपकी स्किन को एक सूदिंग इफेक्ट प्रदान करता है। जहां बेबी ऑयल का इस्तेमाल करना स्किन के लिए लाभदायक माना जाता है, वहीं इसके कुछ नुकसान भी होते हैं।

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बेबी ऑयल से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में बता रहे हैं-

हो सकता है एलर्जिक रिएक्शन

side effects of applying baby oil on skin

यूं तो बेबी ऑयल को सभी एज ग्रुप के लिए सेफ माना जाता है, लेकिन कई बार बहुत अधिक सेंसेटिव स्किन पर यह प्रतिक्रिया कर सकता है और कुछ एलर्जी रिएक्शन हो सकते हैं। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप इसे अपनी स्किन पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें।

साथ ही, अगले 24 घंटों में होने वाली रेडनेस या खुजली जैसे रिएक्शन को चेक करें। अगर ऐसा कुछ नहीं होता है तो आप बेबी ऑयल को यूज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें बेबी ऑयल, सर्दियों में रूखी नहीं होगी त्वचा

ब्रेकआउट्स को कर सकता है ट्रिगर

यूं तो बेबी ऑयल अमूमन नॉन-कॉमेडोजेनिक होते हैं और इसलिए वे पोर्स को क्लॉग नहीं करते हैं। लेकिन जिन लोगों को अक्सर एक्ने होने का खतराहोता है, वे इसे इस्तेमाल करने के बाद ब्रेकआउट एक्सपीरियंस कर सकते हैं। हालांकि, बेबी ऑयल में मौजूद मिनरल ऑयल आपकी स्किन पोर्स को क्लॉग करके एक्ने को ट्रिगर कर सकते हैं।

हो सकती है सनबर्न की समस्या

sunburn problem

ऐसा माना जाता है कि बेबी ऑयल यूवी किरणों को अट्रैक्ट करता है और उन्हें आपकी स्किन में गहराई तक प्रवेश करने देता है। यह सेल डैमेज की संभावना को बढ़ाता है। यहां तक कि इससे स्किन कैंसर की संभावनाभी बढ़ सकती है। इससे कुछ लोगों को सनबर्न भी हो सकता है।

हालांकि, अभी इस विषय में अधिक शोध की आवश्यकता है। इसलिए अपनी स्किन को सुरक्षित रखने के लिए आप धूप में निकलने से पहले बेबी ऑयल लगाने से बचें।

इसे भी पढ़ें-बेबी ऑयल को स्किन पर लगाते समय इन टिप्स को ना करें नजरअंदाज

पसीने को करता है ब्लॉक

बेबी ऑयल एक स्किन बैरियर के रूप में काम करता है और इसलिए यह आपकी स्किन में पसीने को आने से रोक सकता है। खासतौर से, गर्मी के दिनों में इसे अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, गर्म दिनों में जब आपका शरीर स्वाभाविक रूप से पसीने से खुद को ठंडा करने की कोशिश करता है, तो ऐसे में बेबी ऑयल इसमें बाधा पैदा कर सकता है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बेबी ऑयल स्किन को ढेरों लाभ पहुंचाता है, लेकिन इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए, अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रही हैं तो एक बार एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, pexels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP