shahnaz husain tips to get straight hair at home

Shahnaz Husain Tips: शहनाज हुसैन से जानें बालों को नेचुरल तरीके से स्‍ट्रेट करने के उपाय

बालों को स्टाइल करने से पहले उनकी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए घरेलू चीजें बेस्ट रहती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-02-21, 19:56 IST

बालों को स्ट्रैट करने के लिए आज आपको कई टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएंगी। वहीं इन केमिकल से भरी चीजों से बाल डैमेज हो जाते हैं और इनकी चमक खो जाती है। हालांकि बालों को सही पोषण देने के लिए हम आए दिन कुछ न कुछ नया ट्राई करते ही रहते हैं, लेकिन इन्हें स्ट्रैट करने के लिए भी आप किसी हीटिंग टूल की नहीं बल्कि नेचुरल चीजों की मदद ले सकते हैं।

ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने हमारे साथ बालों को स्ट्रैट करने के लिए कुछ आसान टिप्स को शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स और कैसे आएंगी ये आपके काम-

बालों को धोने के लिए किस तरह के पानी को चुनें?

hair wash tips

बालों को धोने के लिए आप ठंडे पानी का इस्तेमाल करें और गलती से भी गर्म पानी को बालों से दूर ही रखें। ठंडा या नार्मल पानी बालों के क्यूटीक्लस की देखभाल करने के साथ-साथ बालों को स्मूथ और शाइनी बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा बालों को जड़ों से मजबूती देने के काम भी आएगा। 

इसे भी पढ़ें: Shahnaz Husain Special: शादी के सीजन में दिखना है खास? शहनाज हुसैन की बताई गई ये मेकअप टिप्स आएंगी काम

बालों को स्ट्रैट रखने के लिए कैसी कंघी चुनें?

expert on how to straight hair

मार्केट में आपको कई प्रकार के हेयर स्टाइलिंग टूल्स देखने को आजकल नजर आ जाएंगे, लेकिन बालों को स्ट्रैट करने के लिए आप ब्रश या हीटिंग टूल्स की जगह पर केवल कंघी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप चौड़े दांतों वाली कंघी को चुनें। यह आपके बालों की फ्रिजीनेस को कम करने में मदद करेगी और डैमेज से भी बालों की रक्षा करेगी।

बालों पर करें सीरम का इस्तेमाल

oil for straight hair

मार्केट में आपको कई तरीके के हेयर सीरम मिल जाएंगे। वहीं यह सीरम केवल पोषण ही नहीं बल्कि आपके बालों को स्ट्रैट करने के काम ही आ सकते हैं। इसके लिए आप स्मूथेनिंग हेयर सीरम का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल बालों की लेंथ पर करें और स्कैल्प से इसे दूर ही रखें। इसके लिए आप आर्गन ऑयल, नारियल तेल कैसे कई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: How To Straight Hair: केवल इन 2 चीजों की मदद से बालों को किया जा सकता है स्‍ट्रेट, जानें आसान विधि

बालों को सूखाने के लिए क्या करें?

straight hair

वैसे तो हम बालों को सूखाने के लिए कई हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन सबकी वजह से बालों को कई तरह का डैमेज पहुंच सकता है। वहीं यह बालों के टेक्सचर को भी डैमेज कर देते हैं। इसके लिए आप हल्के गीले बालों पर कम प्रेशर के साथ कंघी करें और बालों को ऐसे ही खुला छोड़ दें। ऐसा करने से बाल सूखने के साथ-साथ सीधे भी हो जाएंगे।

 

अगर आपको शहनाज हुसैन की बताए गए टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

(शहनाज हुसैन भारत की जानी-मानी ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट हैं जिनके प्रोडक्ट्स विदेशों में भी काफी फेमस हैं। वो शहनाज हुसैन ग्रुप की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। आयुर्वेदिक तरीकों से ब्यूटी और हेयर केयर टिप्स देने और भारतीय हर्बल हेरिटेज को बढ़ावा देने के लिए शहनाज हुसैन को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।