herzindagi
sadabahar flower for face

चेहरे पर हैं पिंपल्‍स के दाग और गड्ढे तो जरूर ट्राई करें ये होममेड फेस पैक

&nbsp;<span style="color: #222222; font-family: Arial, Helvetica, sans-serif;">अगर आप पिंपल्स&nbsp;वजह से चेहरे पर मौजूद दाग और गड्ढों से परेशान हैं तो सदाबहार के फूलों से बना फेस पैक ट्राई करें।</span> &nbsp; &nbsp; &nbsp;
Editorial
Updated:- 2021-06-30, 14:17 IST

गर्मियों में पिंपल की समस्या बेहद कॉमन है, लेकिन इससे होने वाले दाग और गड्ढे खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देते हैं। बता दें कि कई लोगों की आदत होती है पिंपल होने पर उन्हें फोड़ने की, और इस वजह से दाग बन ही जाते हैं, साथ-साथ कील निकालने पर चेहरे पर गड्ढे बन जाते हैं। ज्यादातर लड़कियां इसे मेकअप से छुपाने की कोशिश करती हैं, लेकिन आप होममेड फेस पैक ट्राई कर इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती हैं।

आपको बता दें कि सदाबहार के फूल से बना फेस पैक ना सिर्फ पिंपल से छुटकारा दिलाने में मदद करता है बल्कि दाग-धब्बे और अन्य त्वचा से जुड़ी परेशानियों से भी राहत दिलाता है। खास बात है कि सदाबहार के फूल आपको आसानी से मिल जाएंगे। अगर नहीं है तो आप इसे अपने घर पर गमलों में लगा सकती हैं। जब भी जरूरत हो इसके पत्तों और फूलों को तोड़कर फेस पैक तैयार कर सकती हैं।

पिंपल पर लगाएं सदाबहार फूल के पत्ते

sadabahar for pimple

सामग्री

  • पत्ते- 10 से 12
  • फूल- 5 से 6
  • पानी- 2 चम्मच

विधि

  • सदाबहार के फूल और पत्तियों को पीस कर पेस्ट बना लें। अगर आपको लगता है कि इसे पीसने के लिए पानी की आवश्यकता है, तभी इस्तेमाल करें।
  • अब इस पेस्ट को आधा घंटे फ्रिज में रख दें, इसे जब त्वचा पर लगाएंगी तो ठंडक का एहसास होगा।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद इसे पानी से साफ कर लें।
  • गर्मियों में इस फेस पैक को नियमित या फिर बीच में एक दिन छोड़कर ट्राई कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप चाहें तो इसके रस को छानकर एक बाउल में निकाल लें। अब इस रस में कॉटन भिगोकर त्वचा को पोंछ, यह तरीका भी काफी फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें: सॉफ्ट और स्मूथ स्किन के लिए ट्राई करें ये होममेड बॉडी लोशन

दाग और गढ्ढों से पाएं छुटकारा

sadabahar flower pimple scars

सामग्री

  • सदाबहार के सफेद फूल- 10 से 15
  • मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
  • गुलाब जल- 10 बूंद

विधि

  • सदाबहार के फूल को मैश कर सकती हैं, क्योंकि इसकी क्वांटिटी इतनी ज्यादा नहीं है कि इसे मिक्सर में पीसा जा सके।
  • इसे अच्छी तरह मैश कर लें और फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी को मिक्स कर दें। गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अब इसे अपनी त्वचा पर लगाएं, और 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने के बाद चेहरे पर इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • कुछ महीने इस फेस पैक को नियमित तौर पर ट्राई करें, पिंपल के दाग ही नहीं बल्कि गड्ढे भी चले जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: बालों के लिए वरदान है मुल्‍तानी मिट्टी, जानें कैसे करें इस्‍तेमाल

झुर्रियों से निजात पाने के लिए करें मसाज

facepack for wrinkles

सामग्री

  • सदाबहार के फूल- 20 से 25
  • ऑलिव ऑयल- 2 से 3 बूंद

विधि

  • सदाबहार के सफेद या फिर पिंक कोई भी फूल का आप इस्तेमाल कर सकती हैं। इन फूलों का पेस्ट बनाएं और इसमें ऑलिव ऑयल मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट से अपने चेहरे की मसाज करें। जिन महिलाओं को झुर्रियां या फिर झाइयों की समस्या है वह इस पेस्ट से कुछ देर मसाज करें।
  • कोशिश करें कि आप इसे नहाने से पहले करें। मसाज करने के बाद कुछ देर ऐसे ही रहने दें और फिर धो लें।
  • झुर्रियां या फिर झाइयों के अलावा त्वचा की रंगत भी निखर जाएगी।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।