Rose Day 2025: रोज डे के मौके पर हेयर स्टाइल भी बनाएं गुलाब के फूल जैसा, देखें तस्वीरें

रोज डे पर हर कोई अपने खास व्यक्ति को एक गुलाब देता है। आप चाहें तो अपने पार्टनर को खुश करने के लिए वही गुलाब के डिजाइन वाला हेयर स्टाइल बनाकर रेडी हो सकती हैं।
image

हर साल फरवरी के महीने की शुरुआत होते ही हर कोई वेलेंटाइन वीक का इंतजार करता है। किसी को अपने पार्टनर को गिफ्ट देना पसंद होता है, तो कोई अपने पार्टनर से सरप्रराइज का इंतजार करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यही दिन होते हैं जो पार्टनर के लिए खास बनाए जाते हैं। ऐसे में आप भी अपने पार्टनर को रोज डे पर अलग सा सरप्राइज दें। इस बार आप गुलाब का फूल खरीदकर न दें बल्कि इसका हेयर स्टाइल बनाएं और अच्छे से तैयार होकर अपने पार्टनर का दिन स्पेशल बना दें। चलिए बताते हैं किस तरह के हेयर स्टाइल को आप क्रिएट कर सकती हैं।

ब्रेड के साथ बनाएं रोज फ्लावर

Braid flower hairstyle

आप अपने हेयर स्टाइल को सिंपल रख सकती हैं। इसके लिए आपको अपने बालों को कर्ल करना है। इसके बाद कुछ बालों को पार्टिशन में करना है। अब साइड से ब्रेड बनानी है। फिर पीछे की तरफ से ही बालों में गुलाब का फूल बनाना है। इस तरह से आपका हेयर स्टाइल बनकर तैयार हो जाएगा। इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ बना सकती हैं।

फैंसी स्टाइल वाला हेयर स्टाइल

Fancy flower hairstyle

आप बालों में रोज डे पर गुलाब जैसा हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसमें आपको सबसे पहले आगे के बालो में फ्रेंच चोटी बनानी है। इसके बाद पीछे की तरफ गुलाब का डिजाइन बनाना है। इसके साथ ही पीछे के बालों को स्ट्रेट करें। इस तरह से आपका हेयर स्टाइल अच्छा बनेगा। साथ ही, आपके बाल अच्छे नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: Hairstyle For Short Hair: शॉर्ट हेयर में भी पा सकती हैं स्टाइलिश लुक, ट्राई करें ये 4 यूनिक हेयर स्टाइल

लेयर में बनाएं गुलाब का हेयर स्टाइल

Layer hairstyle

लेयर के साथ आप गुलाब हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसमें एक गुलाब के फूल का डिजाइन ऊपर की तरफ बनाना है। इसके बाद नीचे की तरफ दो गुलाब बनाने हैं। इसमें एक्सेसरीज लगाएं। इस तरह से आपका हेयर स्टाइल बन जाएगा। साथ ही, इसे बनाने के बाद आपको रोज डे लुक अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें:Matha Patti Designs: हेयर स्टाइल लगेगा और भी अट्रैक्टिव, जब लगाएंगी ये माथा पट्टी

इस तरह के हेयर स्टाइल को आप रोड डे पर क्रिएट करें। इससे आपको अलग तरह के हेयर स्टाइल बनाने का तरीका पता चल जाएगा। इसे आप चाहें तो पार्लर से भी जाकर तैयार करा सकती हैं। साथ ही, आप चाहें तो घर पर भी बना सकती हैं। इससे आप अच्छी लगेंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP