herzindagi
image

पटियाला सूट में मॉर्डन लगाने के लिए ट्राई करें ट्रेंडी हेयर स्टाइल

अगर आप हर बार सूट में एक ही तरह का लुक महसूस कर रही हैं, तो हेयरस्टाइल के साथ कुछ बदलाव करके आप अपनी स्टाइल को पूरी तरह से नया और फ्रेश बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-14, 17:52 IST

भारत में शादी और त्योहारों के मौके पर सूट एक खास और पारंपरिक परिधान है, जिसे खासतौर पर भारतीय महिलाएं पसंद करती हैं। चाहे वह अनारकली हो, चूड़ीदार हो या फिर पटियाला सूट.. हर सूट का अपना एक अलग एलिगेंस होता है। साथ ही यह न सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि हमारे अंदर सांस्कृतिक धरोहर को भी जिंदा रहती है। 

खास अवसरों पर सूट पहनने से हमें शाही लुक भी मिलता है, लेकिन कई बार सूट एक ही तरह की वाइब्स देते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो परेशान न हों, क्योंकि हम आपको सलाह देंगे कि आप हेयरस्टाइल के साथ थोड़ा बदलाव करें। आजकल वैसे भी कई सारे हेयरस्टाइल ट्रेंड में हैं, जिससे आप अपना लुक भी सुधार सकते हैं। 

पफ्ड स्लीक हाई बन

trendy bun hairstyle

पफ्ड स्लीक हाई बन बहुत ही स्टाइलिश और एलिगेंट हेयरस्टाइल है, जो खासतौर पर शादी, त्योहारों या किसी खास मौके पर पहने जाने वाले सूट के साथ बनाया जाता है। इस हेयर स्टाइल में आपके बालों को सिल्की और स्मूथ तरीके से सेट किया जाता है, जबकि बन के ऊपर हल्का-सा पफ दिया जाता है। यह दिखने में काफी अच्छा लगता है और सूट पर नया लुक देने का काम करता है।

इसे जरूर पढ़ें- इन 3 इजी हेयर स्टाइल से आप अपने लुक को बना सकती हैं क्लासी

कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से कंघी करके चिकना करें। आप चाहें तो बालों में थोड़ा हेयर जेल भी लगा सकते हैं, ताकि बाल स्मूथ और शाइनी रहें।
  • बालों के ऊपरी हिस्से को हल्के से उठाकर उसमें थोड़ा वॉल्यूम दें और उसे पिन करें। इस पफ को हल्का और नैचुरल रखें, ताकि बन में निखार आए।
  • अब बाकी बालों को एक लोचदार एलास्टिक से ऊपर की तरफ कसकर बांध लें और एक टाइट हाई बन बना लें।
  • बन के ऊपर की बालों की लटों को सजा कर पिन करें और अगर जरूरत हो तो कुछ हेयर एक्सेसरीज जैसे फ्लोरल पिन्स या रिबन भी लगा सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

हाफ-अप हाफ-डाउन विथ ट्विस्ट

hairstyle for suit

यह हेयर स्टाइल आपको सुनने में काफी अजीब लग सकता है, लेकिन यकीन मानिए इससे पटिलाया सूट और आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। इस हेयरस्टाइल में बालों के आधे हिस्से को ऊपर की तरफ खींचकर बांधा जाता है, जबकि बाकी बालों को नीचे खुला छोड़ा जाता है।

वहीं, ट्विस्ट का मतलब होता है कि बालों के ऊपर के हिस्से को एक ट्विस्ट करके या टर्न देकर बांधना, जिससे हेयरस्टाइल में एक खास लुक आता है। यह हेयरस्टाइल खासकर पार्टी या कैजुअल इवेंट्स के लिए परफेक्ट है। 

कैसे बनाएं? 

  • सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से ब्रश कर लें, ताकि कोई गांठ न हो। बालों को मुलायम और सुलझा हुआ रखने के लिए आप बाउंसी हॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बालों को बीच से या साइड से दो हिस्सों में बांट लें। बालों के ऊपर के हिस्से को उठाकर एक छोटा सेक्शन लें और उसे ट्विस्ट करें। इस ट्विस्ट को एक छोटी सी पोनीटेल या क्लिप से बांध लें। यह हाफ-अप लुक है।
  • जो सेक्शन आपने ऊपर से लिया था, उसे ट्विस्ट करें। आप इसे साइड से भी ट्विस्ट कर सकते हैं या ऊपर की ओर भी। इस ट्विस्ट को थोड़े से बालों के साथ बांधें या क्लिप करें, ताकि लुक और भी अच्छा लगे।
  • अब बाकी बालों को खुला छोड़ दें। यह हाफ-डाउन लुक होगा। अगर बालों आपको ज्यादा सेट चाहिए, तो हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें।

लॉन्ग वेव्स विद बिंदी पिन

open hairstyle with pin

लॉन्ग वेव्स विद द बिंदी पिन एक स्टाइलिश और ईज़ी-टू-डू हेयरस्टाइल है, जो लुक को क्लासी बनाता है। इस हेयरस्टाइल में बालों को बड़े, सॉफ्ट वेव्स में सेट किया जाता है। बिंदी पिन के जरिए एक प्यारा सा एक्स्ट्रा टच दिया जाता है। यह खासकर पारंपरिक और फेस्टिव अवसरों के लिए बहुत अच्छा है। आप भी इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- कुछ कूल और थोड़ा फंकी करना हो ट्राई, तो 80s के ये हेयरस्टाइल आइडियाज आएंगे काम

कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले बालों को अच्छे से ब्रश करके किसी भी गांठ को हटा लें। यह जरूरी है ताकि वे सॉफ्ट और स्मूथ लगें।
  • बालों के छोटे-छोटे सेक्शन्स लें और कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल करके बड़े, सॉफ्ट वेव्स बनाएं। अगर आपके पास कर्लिंग आयरन नहीं है, तो आप हॉट रोलर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कर्ल्स के बाद, बालों को हल्का ब्रश करके वेव्स को नैचुरल लुक दें। आप चाहें तो एक-दो स्प्रे कर सकते हैं, ताकि वेव्स लंबे समय तक सेट रहें।
  • बिंदी पिन का उपयोग बालों में एक सुंदर एक्सेसरीज के तौर पर करें। बालों के एक हिस्से को उठाएं और उस हिस्से को हल्का ट्विस्ट करके बिंदी पिन करें।  
  • पूरी हेयरस्टाइल को चेक करें और अगर किसी जगह से बाल निकल रहे हों, तो उन्हें ठीक कर लें। फिर हेयर स्प्रे से बालों को सेट करें, ताकि लुक लंबे समय तक बना रहे।

इन हेयरस्टाइल से आप आपने लुक को क्लासी बना सकते हैं। अगर आपको कोई और ट्रेंडी हेयरस्टाइल पता है, तो हमारे साथ जरूर साझा करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।