herzindagi
rice face mask for skin care tips

फेस ग्लो के लिए जूही परमार के टिप्स से घर पर बनाएं राइस फेस मास्क, जानें इसके फायदे

सर्दियों में चेहरे का निखार कहीं खो जाता है। इसे बरकरार रखने के लिए आप जूही परमार द्वारा बताई गईं टिप्स की मदद से घर पर होममेड फेस मास्क बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-10, 15:04 IST

सर्दियां किसे पसंद नहीं होती हैं, लेकिन इस मौसम में स्किन भी उतनी ही डल और बेजान नजर आती है। वहीं कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जिनकी स्किन डार्क दिखने लगती है। इसकी वजह से वो महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं साथ ही पार्लर जाकर ट्रीटमेंट कराती हैं। इन्हें कराने का भी चेहरे पर कोई असर नजर नहीं आता है।

ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे को ट्राई करें जिससे स्किन इवन नजर आए और ड्राईनेस बिल्कुल दूर हो जाए। इसके लिए आप टीवी एक्ट्रेस जूही परमार के बताए गए इस फेस मास्क को ट्राई कर सकती हैं। इसे चावल से तैयार किया गया है। आप भी इनकी बताई गई टिप्स की मदद से इसे घर पर बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं और चेहरे को निखार सकती हैं।

फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री (Benefits Of Rice Face Mask)

Rice mask for skin care

  • चावल का आटा- 2 चम्मच
  • शहद-2 चम्मच
  • दूध-1/2 कप

फेस मास्क बनाने का तरीका

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको चावल का आटा लेना है। यह आपको बाजार में पीसा हुआ मिल जाएगा।
  • इसके बाद इसमें आपको शहद और दूध को मिक्स करना है। 
  • अब इसे अच्छे से मिक्स करना है।
  • फिर इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 
  • इसे करीब 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
  • इसको लगाने से आपके चेहरे ग्लो नजर (स्किन की डीप क्लीन) आएगा। 

इसे भी पढ़ें: दमकती त्वचा पाने के लिए हफ्ते में 2 बार करें ये काम

फेस मास्क के फायदे (Natural Homemade Rice Face Mask)

Glowing skin care tips

  • चावल के आटा आपकी स्किन को क्लीन करता है और अंदर से साफ करने में मदद करता है, साथ ही ब्लॉक पोर्स को खोलने में मदद करता है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं।
  • शहद को आप डीप मॉइस्चराइजिंग और स्किन को हाइड्रेट करने के लिए किया जाता है। अगर आप इसका इस्तेमाल आप चावल के आटे (चेहरे की खारीश दूर करने का तरीका) के साथ चेहरे पर करें तो इससे स्किन और ज्यादा ग्लोइंग नजर आएगी।
  • दूध स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इसका इस्तेमाल आप सनबर्न के लिए कर सकती हैं। इससे आप टोनर भी बना सकती हैं या फिर इससे चावल के साथ मिक्स करके फेस मास्क भी तैयार कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: ओपन पोर्स के लिए क्या करें?

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार के बताए गए इस नुस्खे को आप ट्राई करें। इससे आपकी स्किन पर ग्लो साफ नजर आएगा। इससे आपकी स्किन और ज्यादा हाइड्रेटेड नजर आएगी।

नोट: इससे इंस्टेंट लाभ होगा इसका दावा नहीं कर सकते। लेकिन अगर आपको किसी तरह की स्किन से जुड़ी परेशानी है तो आप स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले सकती हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।