जब भी स्किन प्रॉब्लम्स की बात होती है तो अक्सर महिलाएं पिंपल्स या डार्क सर्कल्स की बात करती हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई महिलाओं को डार्क आई लिड की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। इसमें आपकी आई लिड की स्किन का कलर डार्क हो जाता है। कभी-कभी, आंखों के नीचे काले घेरे के साथ-साथ डार्क आईलिड की समस्या भी हो जाती हैं, लेकिन कभी-कभी यह समस्या अकेले भी उत्पन्न हो सकती हैं।
डार्क आई लिड की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे- आंखों या आसपास के टिश्यू में घाव और चोटें, जिसके कारण पलकों पर त्वचा का रंग काला पड़ जाता है। इसके अलावा, मेलेनिन का अधिक उत्पादन भी डार्क आई लिड की समस्या होती है। वहीं, लंबे समय तक धूप में रहने से झाईयां व डार्क आईलिड की समस्या होती है। यह डार्क आईलिड देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है। हालांकि, अगर आप इससे निजात पाना चाहती हैं तो कुछ उपाय अपना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही आसान उपायों के बारे में बता रही हैं, जो डार्क आई लिड की समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं-
अगर आप डार्क आई लिड के कारण परेशान रहती हैं तो ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसमें से जेल निकालें और उसे अपनी आई लिड पर लगाकर हल्की मसाज करें। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, आंखों को क्लीन कर लें।
आई लिड के कालेपन को कम करने और उसे मॉइश्चर प्रदान करने के लिए ऑयल की भी मदद ली जा सकती है। इसके लिए, एक बूंद बादाम रोगन ऑयल में दो बूंद कोकोनट ऑयल डालकर मिक्स करें और उसकी बेहद ही हल्के हाथों से मसाज करें। आप आईलिड के अलावा आईलैशेज पर भी इस ऑयल को लगा सकती हैं। आप रात में सोने से पहले इस उपाय को अपना सकती हैं।
आप चाहें तो आई लिड की अतिरिक्त केयर करने के लिए आई लिड पैक बना सकती हैं। इसके लिए एक बादाम को बारीक घिसकर उसका पैक अपनी आई लिड पर लगाएं। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, आंखों को साफ पानी की मदद से क्लीन करें।
इसे जरूर पढ़ेंःCelebrity Makeup Tips: मानुषी छिल्लर के सेमी स्मोकी आई मेकअप को इस तरह करें रिक्रिएट
आई लिड की डार्कनेस को दूर करने के लिए एक होममेड सीरम भी तैयार किया जा सकता है। इसके लिए एक बूंद ग्लिसरीन में एक चम्मच रोज वाटर और एक बादाम को घिसकर मिक्स करें। आप इसे सीरम की तरह अपनी आंखों पर इस्तेमाल करें। (बादाम के फायदे)
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ेंःग्लिटर आई मेकअप करते समय इन छह बातों का रखें ध्यान
यूं तो एलोवेरा जेल को ऐसे भी स्किन पर लगाया जा सकता है। लेकिन इसके अलावा, सीरम भी तैयार किया जा सकता है। इसके लिए, एक चम्मच एलोवेरा जेल और दो-तीन बूंद बादाम रोगन और एक चममच रोज वाटर को मिक्स करके अप्लाई करें। यह आपकी आंखों को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ आई लिड की डार्कनेस को भी कम करेगा।
गर्मी के मौसम में डार्क आई लिड की समस्या को दूर करने में यह उपाय बेहद काम आ सकता है। इसके लिए, आप खीरे को कद्दूकस करके उसे अपनी आई लिड पर लगाएं। यह आपको ठंडक प्रदान करता है। साथ ही साथ, डार्कनेस की समस्या को भी दूर करता है। (खीरा के फायदे)
अगर आप भी डार्क आईलिड से परेशान हैं, तो इन आसान टिप्स को अपनाकर अपनी आईलिड की खूबसूरती को बहाल करें।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।