herzindagi
products you need to do makeup on body in hindi

चेहरे के साथ-साथ बॉडी पर करना चाहती हैं मेकअप तो खरीदें ये प्रोडक्ट्स

चेहरे की त्वचा के साथ-साथ आपको शरीर पर भी मेकअप करना चाहिए ताकि आपका पूरा लुक खूबसूरत नजर आए। इसके लिए आप अपनी वैनिटी में मौजूद प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-02-01, 19:46 IST

चेहरे की खूबसूरती को चार चांद लगाने लगाने के लिए हम मेकअप करना पसंद करते हैं, लेकिन चेहरे के साथ-साथ बॉडी पर भी मेकअप करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे और शरीर का स्किन कलर एक जैसा नहीं होता है और कई बार चेहरे का कलर मेकअप करने के बाद शरीर के रंग से काफी अजीब नजर आने लगता है। इसलिए चेहरे के साथ-साथ शरीर पर मेकअप किया जाना भी जरूरी होता है।

खासकर बोल्ड ड्रेस पहनने पर इस तरह की चीजें ज्यादा हाइलाइट होकर नजर आती है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे प्रोडक्ट्स जो बॉडी पर मेकअप करते समय आपके बेहद काम आएंगे। साथ ही बताएंगे उसे इस्तेमाल करने का तरीका और क्यों किया जाता है उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल।

कंसीलर

concealor for body

बता दें कि चेहरे के अलावा शरीर पर हाई कवरेज की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए फाउंडेशन को छोड़कर आप केवल कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी स्किन के सबसे करीबी कलर के कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। (मस्कारा लगाने के टिप्स)

इसे भी पढ़ें : आई मेकअप से जुड़ी ये 4 गलतियां दिखा सकती हैं आपको बूढ़ा

ब्लेंड करने के लिए

कंसीलर को ब्लेंड करने के लिए आपको ब्यूटी ब्लेंडर की आवश्यकता रहेगी। इसके लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड के ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आप पाउडर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो फ्लफी ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। (फेस शेप के अनुसार  करें कंटूरिंग)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : आईज को बनाना है अट्रैक्टिव तो आईलाइनर को लगाएं कुछ इस तरह

 हाइलाइटर

highlighter for body

चेहरे के साथ-साथ बॉडी के कुछ हिस्सों जैसे नेक बोन, शोल्डर और बैक पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आप हैवी लुक वाले हाइलाइटर का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको ये मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।