herzindagi
skin care routine for karwa chauth

Pre Skin Care Routine: करवा चौथ से पहले इस तरह करें स्किन केयर, चमक उठेगा आपका चेहरा

Skin Care Tips: करवा चौथ के दिन आप दिखेंगी सबसे खूबसूरत, बस फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन।
Editorial
Updated:- 2022-10-11, 15:41 IST

Skin Care Tips: करवा चौथ के खास मौके पर महिलाएं खूब सजना-संवरना पसंद करती हैं। हर महिला चाहती है कि वह इस दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे। ऐसे में आपको प्री-स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। ऐसा करने से आपका चेहरा करवा चौथ के दिन चमकता हुआ नजर आएगा।

1 दिन पहले करें ये काम (Pre Skin Care Routine For Karwa Chauth)

pre karwa chauth skin care tips

  • त्वचा को मॉइश्चराइज जरूर करें। सुबह नहाने के बाद और रात को सोने से पहले मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।
  • खासतौर पर मेकअप लगाने से पहले मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। इससे मेकअप का बेस अच्छा बनता है। यह त्वचा को मेकअप से होने वाले किसी भी तरह के नुकसान से बचाता है।
  • अपनी त्वचा को सनबर्न, ब्लेमिश और अनइवन स्किन टोन से बचाए रखना भी जरूरी है। जब भी घर से बाहर निकलें, अपने फेस को कवर करें।
  • सनस्क्रीन का उपयोग भी करें। इससे आपकी स्किन हानिकारक यूवी किरणों से बची रहेगी।
  • करवा चौथ से करीब 3-4 दिन पहले वैक्सिंग और थ्रेडिंग कराएं। अगर आप सोच रही हैं कि एक दिन पहले वैक्सिंग करवाएंगी तो ऐसा बिल्कुल भी न करें। कई बार वैक्सिंग के कारण त्वचा लाल पड़ने लगती है।
  • करवा चौथ से 2 दिन पहले अपने शरीर को डिटॉक्स करें। इसके लिए हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के अलावा अपनी डाइट में ऐसे फ्रूट्स शामिल करें, जिनमें पानी की अधिक मात्रा पाई जाती है।

फेशिलयल करें (How To Do Facial At Home)

besan facial at homeकरवा चौथ से एक दिन पहले फेशियल और क्लीन अप करें। क्लीन अप करने से चेहरे की गंदगी हट जाती है। वहीं फेशियल से चेहरे पर ग्लो आता है।

लेकिन इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर पर नेचुरल चीजों की मदद से भी फेशियल कर सकती हैं। आप बेसन, वाटरमेलन, कॉफी या दही से फेशियल कर सकती हैं। (कॉफी से करें फेशियल)

फेशियल के लिए आपको 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी चाहिए होगी। एक बाउल में तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लें। करीब 10 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा खिल उठेगा।

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Wishes & Quotes 2022: करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

फेस पैक लगाएं (How To Make Face Pack)

how to make malai face pack ()फेस पैक भी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। जिन महिलाओं के पास फेशियल करने का समय नहीं होता है, वह केवल फेस पैक से अपने चेहरे पर निखार ला सकती हैं।

आप घर पर बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप हल्दी और मलाई का फेस पैक बना सकती हैं। इसके लिए एक बाउल में 1 चम्मच मलाई, 2 चम्मच हल्दी पाउडर और रोज़ ऑयल की कुछ बूंदें डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। इस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगा लें। इसके बाद अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर से धो लें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:ग्लोइंग स्किन के लिए ये टिप्स होंगी एकदम असरदार, एक बार जरूर आजमाएं


आंखों की करें देखभाल (How To Take Care Eyes)

क्या आप जानती हैं कि थकी आंखें भी आपके लुक को प्रभावित कर सकती हैं? ऐसे में आपको अपनी आंखों का भी ध्यान रखना चाहिए। अपनी आंखों पर खीरे के टुकड़े रखें। इससे आपकी आंखों को ठंडक मिलेगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik & Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।