लैपटॉप और फोन का ज्याद इस्तेमाल करना साथ ही भाग-दौड़ भरी लाइफ में सही तरह नींद न पूरा होना, इस वजह से डार्क सर्कल की समस्या आ जाती है। साथ ही, स्किन से जुड़ी समस्या होने पर भी डार्क सर्कल की समस्या शुरू हो जाती है। इन डार्क सर्कल की वजह से जहां आपकी चेहरे की चमक कम हो जाती है तो वहीं आंखों के नीचे आने वाले ये काले घेरे शर्मिंदगी की वजह भी बन जाते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इनका इस्तेमाल करने के बाद भी परिणाम आपकी इच्छा अनुसार नहीं आता है। वहीं इस डार्क सर्कल की समस्या को कैसे कम किया जाए इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। एक्सपर्ट ने हमें अंडर आई मास्क के बारे में बताया है जिनकी मदद से समस्या कम हो सकती है।
इन चीजों की मदद से कम हो सकते हैं डार्क सर्कल
एक्सपर्ट ने बताया कि मुल्तानी मिट्टी, ग्लिसरीन और विटामिन ई कैप्सूल की मदद से ये समस्या कम हो सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी कई सारे औषधीय गुण से भरपुर है साथ ही इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं जो डार्क सर्किल की समस्या को कम करने में मददगार हैं। इसी के साथ ग्लिसरीन से भी डार्क सर्किल की समस्या को कम करने में उपयोगी है इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो नमी प्रदान करने का काम करते हैं। वहीं विटामिन ई कैप्सूल में भी एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो काले धब्बे की समस्या को कम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Dead Skin Removal: डेड स्किन को हटाने में मददगार है ये उपाय, चेहरे का खोया नूर आएगा लौट, पहली ही बार में दिखेगा असर
मुल्तानी मिट्टी, ग्लिसरीन और विटामिन ई कैप्सूल का बनाएं अंडर आई मास्क
- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 चम्मच ग्लिसरीन
- 2 विटामिन-ई कैप्सूल
इस तरह करें इस्तेमाल
- एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें।
- इसमें ग्लिसरीन और विटामिन-ई कैप्सूल मिलाएं।
- इस पेस्ट को डार्क सर्कल वाली जगह पर अप्लाई करें।
- ड्राई होने के बाद पेस्ट को पानी की मदद से साफ कर लें।
- इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको ये स्किन केयर टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों