दिन भर कंप्यूटर के सामने बैठकर काम करने या घर का काम करने के बाद सही मात्रा में नींद लेने से आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं। इन काले घेरों को डार्क सर्कल बोलते हैं। ये डार्क सर्कल दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। आजकल तो अधिकतर लड़कियों के आंखों के नीचे काले घेरे होते हैं। ऐसा दिन भर फोन में लगे रहने और पर्याप्त नींद ना लेने की वजह से होता है। अगर आपके भी आंखों के नीचे काले घेरे पड़ गए हैं। पपीता का इस्तेमाल करें।
पपीते में काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स होते हैं, जो आपको हेल्दी बनाने के साथ ही आपकी स्किन को भी हेल्दी बनाता है। तो अगर आपके भी डार्क सर्कल हो गए हैं तो आंख बंद कर पपीता का इस्तेमाल करें।
पपीते में होते हैं ये तत्व
मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉलिक एसिड, विटामिन सी और विटामिन बी आदि। इन पोषक-तत्वों के कारण ही ये स्किन के लिए फायदेमंद होते हैँ।
पपीते का पेस्ट बनाने के लिए जरूरी चीजें
इस तरह से बनाएं ये पेस्ट
- पीपते का पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरी में पीपतों के कुछ टुकड़ों को अच्छी तरह से मैस कर लें।
- फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
- अब एक नींबू का रस निचोड़ें।
- पेस्ट तैयार है।
ऐसे करें इस्तेमाल
इस पेस्ट को रोज शाम को चेहरे पर बीस मिनट के लिए लगाएं। तय समय के बाद चेहरा धो लें। ऐसा लगातार पंद्रह दिन तक करें। इससे डार्क सर्कल और ब्लैकहेड्सठीक हो जाएंगे।
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों