चेहरे को साफ-सुथरा रखने के लिए बाजार में बहुत सारे फेस प्रोडक्ट्स आते हैं। मगर आप घर में भी कुछ फेस प्रोडक्ट्स बना सकती हैं। इसमें से एक है फेस सोप। वैसे तो चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए हम आपको बहुत सारे कुदरती फेस वॉश के बारे में बता चुके हैं, मगर आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर में संतरे के छिलके से साबुन बना सकती हैं।
यह साबुन आप अपने पूरे शरीर के साथ-साथ चेहरे पर भी लगा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इस साबन को घर पर बनाने की सरल विधि।
इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: गर्मियों में त्वचा के अनुसार ऐसे चुनें सही साबुन और जानें स्किन केयर टिप्स
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 3-4 बचे हुए साबुन के टुकड़े
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 5 ड्रॉप्स मिंट एसेंशियल ऑयल
- 1 कैप्सूल विटामिन-ई
विधि
- सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखा लें और पाउडर बना लें। आप चाहें तो संतरे के ताजे छिलकों को कद्दूकस कर के उसके जेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- घर में बचे हुए साबुन के टुकड़ों का इस्तेमाल करने के लिए आप एक पैन में उन्हें डाल लें और साथ में संतरे के छिलके का पाउडर भी डालें।
- साबुन जब पिघल जाए तब इस मिश्रण में एलोवेरा जेल, मिंट एसेंशियल ऑयल और विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें।
- फिर इस मिश्रण को एक सोप मोल्ड में डालें और सूख जाने दें। ऐसा करने पर आपको ऑरेंज सोप तैयार हो जाएगा।

ऑरेंज सोप बनाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
- आपको केवल उसी सोप का इस्तेमाल करना है, जो केमिकल फ्री हो। जाहिर है, अगर आप चेहरे पर केमिकल युक्त या फिर कास्टिक वाले साबुन का इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपकी त्वचा का नुकसान पहुंच सकता है। आप बेबी सोप से भी यह साबुन घर पर तैयार कर सकती हैं।
- तेज आंच पर साबुन को न पकाएं न ही साबुन को गलाते वक्त उसमें एसेंशियल ऑयल, एलोवेरा जेल और विटामिन-ई कैप्सूल डालें। यह आपको साबुन के गल जाने के बाद ही मिश्रण में डालना है।
- आप चाहें तो संतरे का रस भी इस साबुन में इस्तेमाल कर सकती हैं, मगर कोई भी सामग्री साबुन के टुकड़ों से अधिक नहीं होनी चाहिए। नहीं तो साबुन में कम फेन बनेगा।
- साबुन में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल न करें क्योंकि इस साबुन का इस्तेमाल आपको चेहरे पर भी करना है।
संतरे के साबुन के फायदे
- संतरे के छिलके में विटामिन-सी की प्रचुर मात्रा होती है। अगर आपके चेहरे पर चमक कम है, तो इस साबुन के इस्तेमाल से आपकी यह समस्या कुछ हद तक कम हो जाएगी।
- चेहरे पर पुराने काले दाग-धब्बे हैं, जिन्हें आप रिमूव करना चाहती हैं, तो संतरे के साबुन से आपको कुछ हद तक फायदा जरूर मिलेगा।
- वैसे तो त्वचा का जो नेचुरल रंग होता है, उसे बदला नहीं जा सकता है मगर उसमें निखार लाने की संभावनाएं होती हैं। ऐसे में संतरे का साबुन चेहरे पर लगाने से भी त्वचा में थोड़ा बहुत निखार जरूर आ जाएगा।
नोट- अगर आपको कोई स्किन एलर्जी है या फिर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो आपको चेहरे पर यह साबुन लगाने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करना चाहिए।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंएगी से।
Image Credit: Shutterstock, Freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।