मौसम कोई भी हो त्वचा को एक्सफोलिएट करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, नहीं तो त्वचा पर डेड स्किन की परत जम जाती है और वह डल नजर आने लगती हैं। कई बार तो त्वचा को डीप क्लीन न किया जाए तो उसमें दूसरे स्किन रिलेटेड इश्यूज होने लग जाते हैं।
आपको बता दें कि बाजार में आपको एक नहीं अनेक फेशियल स्क्रब मिलेंगे जो आपकी त्वचा के हिसाब से भी होंगे और फायदेमंद भी होंगे। मगर साथ ही यह स्क्रब महंगे होंगे और आपकी पॉकेट पर असर भी डालेंगे। ऐसे में आपको घर पर ही संतरे के छिलके से फेशियल स्क्रब तैयार करने की विधि आज हम बताएंगे।
बेस्ट बात तो यह है कि आप अपनी त्वचा के टाइप के अनुसार घर पर स्क्रब तैयार कर सकती हैं। तो चलिए हम आपको इसकी आसान विधि बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-ड्राई स्किन पर न लगाएं ये चीजें
ऑयली स्किन के लिए स्क्रब
फायदा- ऑयली स्किन होने की वजह से त्वचा के रोम छिद्रों में फंसी गंदगी को इस स्क्रब से साफ किया जा सकता है।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 5 से 10 ड्रॉप गुलाब जल
विधि
एक बाउल में एलोवेरा जेल, संतरे के छिलके का पाउडर, गुलाब जल आदि लें और फिर उसे मिक्स करके मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और आहिस्ता-आहिस्ता त्वचा को स्क्रब करें। आपको केवल 2 से 3 मिनट के लिए ही त्वचा को इस होममेड स्क्रब से चेहरे को एक्सफोलिएट करना है और फिर आप चेहरे को वॉश कर सकती हैं।
सावधानी- ऑयली स्किन के पोर्स भी साइज में बड़े हो जाते हैं ऐसे में इन पार्स से ऑयल भी अधिक निकलता है और गंदगी भी जल्दी फंसती है। अगर आपके स्किन पोर्स अधिक बड़े हैं तो आपको नियमित स्क्रब करने के स्थान पर हफ्ते में केवल 2 बार ही स्क्रब करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-धूप में काला पड़ गया है शरीर तो इन चीजों की मदद से बना सकती हैं स्क्रब
ड्राई स्किन के लिए स्क्रब
फायदा-संतरे के छिलकों में मौजूद ऑयल त्वचा की ड्राईनेस को कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच दूध
विधि
एक बाउल में संतरे के छिलके का पाउडर, शहद और दूध आदि लें और मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 2 से 4 मिनट के लिए चेहरे को स्क्रब करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको बहुत तेजी से त्वचा को स्क्रब नहीं करना है। ऐसा करने से त्वचा में स्क्रैच भी आ सकते हैं।
सावधानी- आपको संतरे के छिलकों को सुखाकर बारीक पीसना चाहिए। यदि पाउडर बारीक नहीं होगा और उसमें मोटे दाने होंगे तो आपकी त्वचा के रोम छिद्र बड़े हो सकते हैं।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए स्क्रब
फायदे-संतरा और दही दोनों में ही एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं और गुलाब जल त्वचा को डीपा मॉइश्चराइज करने का काम करता है।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच संतरे का छिलका
- 1 छोटा चम्मच दही
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
एक बाउल में संतरे का छिलका, दही और गुलाब जल आदि लें और मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण से चेहरे को 2 मिनट स्क्रब करें। अगर चेहरे के पोर्स बड़े हैं, तो आपको इस मिश्रण को पहले फ्रिज में रख कर ठंडा कर लेना चाहिए और फिर इस मिश्रण का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे चेहरे के पोर्स क्लीन भी होते हैं और उनका साइज भी कंप्रेस होता है।
सावधानी- यदि आपके चेहरे पर कोई घाव हो या फिर चेहरे पर पिंपल निकला हुआ हो तो आपको सावधानी के साथ इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों