बालों की केयर करने के लिए महिलाएं कई सारे हेयर केयर रूटीन फॉलो करती हैं। साथ ही, कई सारे हेयर सीरम या अन्य प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इन चीजों का इस्तेमाल करने के बाद भी हेयर फॉल की समस्या कभी भी शुरू हो जाती है। इसी के साथ धूल, मिट्टी, प्रदूषण साथ ही, कई सारी वजहों से भी हेयर फॉल की समस्या शुरू हो जाती है। वहीं, हेयर फॉल की समस्या कैसे कम हो इसके लिए हम आपको दो चीजों के बारे में बता रहे हैं। अगर आप इन चीजों से बालों को वॉश करती हैं तो हेयर फॉल की समस्या कम हो सकती है।
नीम बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल समेत कई सारे गुण होते हैं। ये गुण बालों के झड़ने और डैंड्रफ की समस्या को कम साथ ही, बालों को हेल्दी भी रखते हैं। वहीं नीम के पानी से बालों को धोने से बालों के झड़ने की समस्या दूर होती हैं तो, वहीं बालों पर चमक भी आती है।
इसे भी पढ़ें- Skin Care: साबुन, फेस वॉश नहीं चेहरे को धोने के लिए इस चीज का करें इस्तेमाल
चावल में कई सारे विटामिन और अमीनो एसिड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे गुण होते हैं और ये सभी गुण बालों के लिए फायदेमंद है। ये सभी गुण बालों को पोषण देने साथ ही, बालों को घना, लंबा और मुलायम बनाने में मदद करते हैं। वहीं अगर आप चावल के पानी से बालों को धोने से बालों के झड़ने की समस्या कम हो सकती है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- हेयर वॉश के 2 दिन में ही चिपचिपे हो जाते हैं बाल, तो ये उपाय आयेगा आपके काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।