herzindagi
hair fall treatment

हेयर फॉल होगा कम अगर इन दो चीजों के पानी से वॉश करेंगी बाल

हेयर फॉल की समस्या को कम करने के लिए आप चावल के पानी साथ ही, नीम के पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जो कई गुणों से भरपूर हैं और इन चीजों से बालों को धोने से बालों से झंडने की समस्या कम हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-05-01, 16:50 IST

बालों की केयर करने के लिए महिलाएं कई सारे हेयर केयर रूटीन फॉलो करती हैं। साथ ही, कई सारे हेयर सीरम या अन्य प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इन चीजों का इस्तेमाल करने के बाद भी हेयर फॉल की समस्या कभी भी शुरू हो जाती है। इसी के साथ धूल, मिट्टी, प्रदूषण साथ ही, कई सारी वजहों से भी हेयर फॉल की समस्या शुरू हो जाती है। वहीं, हेयर फॉल की समस्या कैसे कम हो इसके लिए हम आपको दो चीजों के बारे में बता रहे हैं। अगर आप इन चीजों से बालों को वॉश करती हैं तो हेयर फॉल की समस्या कम हो सकती है।

नीम से बालों को वॉश

neem benefits for skin

नीम बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल समेत कई सारे गुण होते हैं। ये गुण बालों के झड़ने और डैंड्रफ की समस्या को कम साथ ही, बालों को हेल्दी भी रखते हैं। वहीं नीम के पानी से बालों को धोने से बालों के झड़ने की समस्या दूर होती हैं तो, वहीं बालों पर चमक भी आती है।

सामग्री

  • 15 से 20 नीम के पत्ते
  • 2 लीटर पानी

इसे भी पढ़ें- Skin Care: साबुन, फेस वॉश नहीं चेहरे को धोने के लिए इस चीज का करें इस्तेमाल

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक बर्तन में पानी लें
  • इसमें नीम के पत्ते डालें
  • इसके बाद इस पानी को उबाल लें
  • पानी को ठंडा कर लें
  • इसके बाद इस पानी से बालों को वॉश करें
  • इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।

चावल का पानी है बालों का फायदेमंद

चावल में कई सारे विटामिन और अमीनो एसिड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे गुण होते हैं और ये सभी गुण बालों के लिए फायदेमंद है। ये सभी गुण बालों को पोषण देने साथ ही, बालों को घना, लंबा और मुलायम बनाने में मदद करते हैं। वहीं अगर आप चावल के पानी से बालों को धोने से बालों के झड़ने की समस्या कम हो सकती है।

यह विडियो भी देखें

comb wet hair

सामग्री

  • आधा कटोरी चावल
  • 1 लीटर पानी

इस तरह करें इस्तेमाल

  • चावल को पानी में भिगो लें
  • चावल और पानी को छलनी में की मदद से अलग कर लें।
  • इसके बाद इस पानी से बालों को वॉश करें
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।

इसे भी पढ़ें- हेयर वॉश के 2 दिन में ही चिपचिपे हो जाते हैं बाल, तो ये उपाय आयेगा आपके काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik/her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।