
रश्मि जब भी सलवार कमीज पहनती है, तब दुपट्टे से अपनी गर्दन को ढक लेती है। जब सलवार कमीज नहीं पहनती है, तब भी स्टोल से अपनी गर्दन को ढक कर ही रखती है। ऐसा इसलिए क्योंकि रश्मि की गर्दन पर टैनिंग है। अगर बिना दुपट्टे और स्टोल से गर्दन ढके वो घर से बाहर निकलेगी, तो लोग उससे गर्दन के काले होने का कारण पूछेंगे, जो उसे शर्मिंदगी महसूस कराएगा। इसलिए वो कितनी भी अच्छी ड्रेस पहन लें, उसके ऊपर दुपट्टा या फिर स्टोल कैरी करना उसकी मजबूरी है।
ऐसा केवल रश्मि के साथ ही नहीं है बल्कि कई लोगों को गर्दन पर टैनिंग की समस्या हो जाती है। ऐसे में त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के अलावा आपको अपनी स्किन केयर रूटीन में कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों को जोड़ना चाहिए, जो आपकी त्वचा देखभाल करें और उसे टैन होने से बचाएं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी 5 चीजों से गर्दन की टैनिंग को दूर करने के टिप्स बताएंगे, जो बहुत ही सस्ती आती हैं और बाजार में आसानी से आपको मिल भी जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें- काली गर्दन हो जाएगी साफ, बस शहनाज हुसैन का ये नुस्खा आजमाएं

खीरे का मौसम आ गया है। सबसे ज्यादा टैनिंग की समस्या गर्मियों के मौसम में होती है और खीरा भी आपको सबसे ज्यादा इसी मौसम में मिलेगा। इसलिए आपको गर्दन की टैनिंग दूर करने के लिए खीरे का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें विटामिन-सी होता है, जो त्वचा के रंग को लाइट करता है।
सामग्री
विधि
खीरे के रस में गुलाब जल मिक्स करें और फिर इस मिश्रण से गर्दन को साफ करने का प्रयास करें। इससे आपकी गर्दन का कालापन कम होगा और त्वचा में चमक आएगी। इस बात का ध्यान रखें कि आपको गर्दन को रगड़ना नहीं है वरना त्वचा पर रैशेज आ जाएंगे।
शहद में प्राकृतिक ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। आप इसे भी गर्दन पर लगा सकती हैं। इससे त्वचा की ड्राईनेस भी दूर होगी। अगर आपकी त्वचा ड्राई है या डेड स्किन की परत जमी हुई है, तब भी आपकी त्वचा टैन नजर आएगी।
सामग्री
विधि
शहद और नींबू का मिक्स करके गर्दन पर लगाएं और कुछ देर के लिए इस मिश्रण को लगा रहने दें। इसके बाद आप गर्दन को पानी से साफ कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि शहद असली होना चाहिए। यदि आप रोज इस विधि से गर्दन को साफ करेंगे तो आपको बहुत फायदे होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- गर्दन हो गई है काली तो इस एक चीज की मदद से करें इसे साफ, पहली बार में चमक जाएगी त्वचा
आलू में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है और यह त्वचा को ब्लीच भी करता है। आप आलू के रस की मदद से भी गर्दन की टैनिंग को दूर कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आलू में एक प्रकार का एसिड (फेनोलिक एसिड) भी होता है, इसलिए डायरेक्ट इसे त्वचा पर न लगाएं। वैसे आलू में मौजूद यह एसिड त्वचा में कोलाजेन बूस्ट करता है और त्वचा में कसाव लाता है।
सामग्री
विधि
आलू के रस को एलोवेरा जेल में मिक्स करके गर्दन पर लगाएं। आप ऐसा दिन में 2 से 3 बार कर सकती हैं। इससे आपकी गर्दन कुछ ही दिन में साफ दिखेगी क्योंकि दोनों में ही विटामिन-सी होता है।

केले के छिलके भी ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। आप इसे गर्दन पर आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ सकती हैं और नियमित ऐसा करने पर आपको काफी लाभ होगा।
सामग्री
विधि
1 केले के छिलके में दही लगाएं और गर्दन पर इसे आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ें। 15 मिनट बाद आप गर्दन को साफ कर सकती हैं। इससे आपको बहुत फायदा होगा।
दूध एक बहुत अच्छा प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है और इसमें आप जब हल्दी मिक्स करके लगाती हैं, तो त्वचा बहुत अच्छी तरह से ब्लीच भी हो जाती हैं। गर्दन की टैनिंग को आप इससे कम कर सकती हैं।
सामग्री
विधि
दूध में हल्दी मिक्स करें। इस मिश्रण में कॉटन पैड भिगो लें और फिर इसे गर्दन पर लगाएं। नियमित ऐसा करें और 10 मिनट बाद पानी से गर्दन को साफ कर लें। इसे भी आपको जल्दी ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।