बारिश के मौसम में हाथ और पैर गीले रह जाने की वजह से कई बार त्वचा खराब होने लग जाती है। कई बार नाखूनों के आस-पास की त्वचा और नाखून भी फंगल इंफेक्शन की चपेट में आ जाते हैं। यह स्थिति बहुत ही ज्यादा दुखदाई होती हैं।
ऐसा न हो इसके लिए आप पहले से ही कुछ उपचार शुरू कर सकती हैं और अपने नेल केयर रूटीन में कुछ घरेलू नुस्खों को जोड़ कर नाखूनों को सुंदर, मजबूत और चमकदार बना सकती हैं। इस विषय में हमारी बात ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई है, जो हमें कुछ बेहद आसान उपाय बता रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बारिश के मौसम में नाखूनों की देखभाल करने के लिए टिप्स जानें
गर्म पानी और नमक का इस्तेमाल करें
सामग्री
- 1 टब में गर्म पानी
- 1 बड़ा चम्मच नमक
विधि
- पानी को हल्का गुनगुना कर लें।
- फिर इस पानी में नमक डालें।
- अपने हाथ और पैर को बारी-बारी से इस पानी में डालें।
- 2-2 मिनट के लिए उन्हें डिप करें और फिर टॉवल से पोछ कर त्वचा को सुखा लें।
- इसके बाद नारियल का तेल लगा लें।
- ऐसा नियमित करने पर आप नाखून पर होने वाले फंगल इंफेक्शन से भी बच जाएंगी और नाखूनों में चमक भी आ जाएगी।
पूनम जी कहती हैं, 'नमक का पानी त्वचा के लिए एक टोनर की तरह होता है। यह त्वचा पर जमी गंदगी को भी साफ करता है। नाखून के आस-पास के क्यूटिकल्स को क्लीन रखने में नमक का पानी बेहद मददगार होता है।'
लेमन वॉटर और टी-ट्री ऑयल
सामग्री
- 1 बाउल पानी
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 3 बूंद टी-ट्री ऑयल
विधि
- सबसे पहले एक बाउल में पानी लें और उसमें नींबू का रस मिक्स कर लें।
- अब इसमें टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालें।
- फिर इस पानी में अपने हाथों को 5 मिनट के लिए डिप कर लें।
- बाद में हाथों को पोछ कर सुखा लें और हैंड क्रीम लगा लें।
पूनम जी कहती हैं, 'टी-ट्री ऑयल (टी-ट्री ऑयल के फायदे) और नींबू में एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। दोनों ही संक्रमण को फैलने से रोकते हैं।'
गुलाब जल और एलोवेरा जेल
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
- एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को हाथों पर लगा लें।
- इसे लगाए हुए आप रात में सो भी सकती हैं।
- ऐसा नियमित करने से नाखूनों में चमक और मजबूती आने के साथ ही, संक्रमण होने की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी।
पूनम जी कहती हैं, 'बारिश के मौसम में नाखूनों के आस-पास की त्वचा ड्राई हो जाती है और उखड़ने लगती है, गुलाब जल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं और यह त्वचा की ड्राईनेस को कम करता है। वहीं एलोवेरा जेल में एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो त्वचा में संक्रमण को फैलने से रोकते हैं।'
Recommended Video
नोट- यदि नाखूनों में फंगल इंफेक्शन अधिक बढ़ रहा है, तो बिना देरी किए अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श करें। साथ ही ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खों का प्रयोग भी तब ही करें।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।