
अगर आपके पैर भी गर्मियों में फट रहे हैं या ड्राई हो रहे हैं तो आप अकेली नहीं हैं। ऐसी कई महिलाएं हैं जो इस समस्या की शिकायत करती हैं। अब मुझे ही लीजिए, मेरे पैर सर्दियों में एकदम सॉफ्ट रहते हैं लेकिन गर्मियों में पता नहीं क्यों फटने लगते हैं। इसके अलावा एड़ियां भी ड्राई होने लगती है।
अगर आप ठीक से पैरों की देखभाल नहीं कर रही हैं तब ऐसा होना लाजमी है, लेकिन देखभाल करने के बाद भी अगर आपके पैर फट रहे हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर देखें।
हम आपको कोई बड़ा काम नहीं सौंप रहे हैं। आपको बस अपने किचन में उपलब्ध सरसों के तेल का उपयोग करना है। सरसों का तेल आपके फटे हुए पैरों को गहराई तक पोषण पहुंचाएगा और इस तरह से गर्मियों में फटने वाले आपके पैर मुलायम होंगे। विटामिन-ई से भरपूर सरसों का तेल त्वचा को अंदर तक हाइड्रेट करता है। यह हील्स में होने वाले क्रैक्स को भरने में आपकी मदद कर सकता है।

हल्दी अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जानी जाती है जो जलन या दर्द को कम करने में मदद कर सकती है। इसके एंटीसेप्टिक गुण घाव भरने में मदद कर सकते हैं। अगर आपकी एड़ियों में दर्द भी है तो सरसों का तेल और हल्दी आपको इससे राहत दिला सकता है।
इसे भी पढ़ें : फटी एड़ियों के लिए अपनाएं ये नुस्खे, सिर्फ 2 दिन में दिखेगा कमाल

देशी घी भी त्वचा को मुलायम बनाता है और यह एक अच्छा मॉइश्चराइजर है जो गहराई तक नमी पहुंचाता है। घी और सरसों का तेल दोनों ही आपकी फटी एड़ियों को ठीक करने का एक प्रभावी तरीका हो सकते हैं। अगर क्रैक्स के कारण आपकी एड़ियों में दर्द हो रहा है तो घी उसे कम करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें : फटी एड़ियों पर जादू की तरह काम करेंगे ये 2 घरेलू नुस्खे
ये नुस्खे आपके पैरों की ड्राइनेस को दूर कर फटी एड़ियों को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। आपको बहुत ज्यादा तामझाम करने की आवश्यकता नहीं है। अगर इसके बाद भी आपको राहत न मिले तो एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
हमें उम्मीद है किये नुस्खे आपके काम आएंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही अन्य घरेलू नुस्खे पाने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।