herzindagi
glitter eye colour in hindi

ग्लिटर के ये कलर्स जरूर होने चाहिए आपके मेकअप किट का हिस्सा

मेकअप करने के लिए सही कलर का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-12-09, 17:59 IST

रोजाना मार्केट में नए से नए मेकअप प्रोडक्ट्स की तरह तरह की वैरायटी और ब्रांड आपको नजर आ जाएंगे। साथ ही इंटरनेट की मदद से उनकी काफी रिसर्च भी करते रहते हैं।वहीं कई बार कुछ प्रोडक्ट्स के तरह तरह के कलर्स और वैरायटी के कारण हम कंफ्यूज भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं आई मेकअप करने के लिए कुछ ऐसे लूज ग्लिटर जिन्हें आप खरीद कर सकती हैं अपनी मेकअप किट में शामिल। साथ ही ये ग्लिटर करेंगे आपके लगभग सभी मेकअप लुक्स के साथ आसानी से मैच।

पिंक कलर

pink color

बता दें कि पिंक कलर आई मेकअप लगभग सभी तरह के ऑउटफिट के साथ मैच करता है। इसमें आपको कई तरह के टेक्सचर मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप कई तरह के मेकअप लुक्स के साथ एक ही तरह का ग्लिटर खरीदना चाहती हैं तो आप सॉफ्ट पिंक कलर ग्लिटर चुनें।

इसे भी पढ़ें : जानें दिन के समय किस तरह का ग्लिटर आई मेकअप लगता है खूबसूरत

ब्राउन कलर

brown colour

ब्राउन कलर का ग्लिटर रेड और वार्म कलर के ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच करता है। बता दें कि इसमें आपको काफी तरह के मोटे और पतले ग्लिटर मिल जाएंगे, लेकिन आपको हमेशा बारीक वाले ग्लिटर ही खरीदने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि मोटे पार्टिकल्स वाले ग्लिटर सभी तरह की आंखों पर सूट नहीं करते हैं। (बोल्ड मेकअप करने की टिप्स)

गोल्डन कलर

golden color

गोल्डन कलर के लिए आप शैम्पेन गोल्ड कलर के ग्लिटर को चुनें। बता दें कि इसमें आपको डार्क और लाइट काफी तरह के शेड मिल जाएंगे, लेकिन आप इसके लिए अपनी स्किन टोन से मैच करता ही ग्लिटर खरीदें। (ब्लैक कलर की ऑउटफिट के साथ मेकअप टिप्स)

इसे भी पढ़ें : ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें

सिल्वर कलर

silver color

नाइट मेकअप के लिए अक्सर बोल्ड और डार्क कलर चुने जाते हैं। इसलिए आप सिल्वर कलर को अपनी किट में जरूर शामिल करें। साथ ही इसके लिए आप बारीक पार्टिकल्स वाले ग्लिटर खरीदें। बता दें कि यह कलर ज्यादातर इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आता है।

यह विडियो भी देखें

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये मेकअप ग्लिटर्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Image Courtesy : freepic, nykaa beauty 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।