Moroccan Facial: इस फेशियल के बाद चेहरे पर आएगा गजब का नूर, लोग भी पूछेंगे खूबसूरती का राज

मोरोक्‍कन फेशियल करने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का ही इस्‍तेमाल कर सकती हैं और चकमता-दमकता चेहरा पा सकती हैं। इस फेशियल की विधि जानने के लिए लेख पढ़ें।

step by step facial at home moroccan new pic

मोरोक्‍कन ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स के बारे में हम सभी ने बहुत कुछ सुन रखा है। बाजार में आपको कई ब्रांड्स में मोरोक्‍कन ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, मगर इनका सही तरह से इस्‍तेमाल करना भी आपको आना चाहिए। यदि आपको इस बारे में कम जानकारी है तो आप घर पर मौजूद चीजों के प्रयोग से भी मोरक्‍कन प्रोडक्‍ट्स तैयार कर सकती हैं और घर पर ही मोरोक्‍कन फेशियल कर सकती हैं। इस विषय में हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। वह कहती हैं, "एक अच्छा फेसियल वाकई त्वचा को नई ऊर्जा और जीवंतता प्रदान कर सकता है। फेसियल के लिए एक्सपर्ट की सलाह लेना और त्वचा के प्रकार के अनुसार सही उपाय चुनना बहुत महत्वपूर्ण है। मोरक्‍कन फेशियल अगर आप घर पर खुद से करना चाहती हैं और इसके लिए किसी भी प्रकार से मार्केट बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहती हैा, तो आप केवल आर्गन ऑयल बाजार से खरीद लें। यह तेल बालों और त्‍वचा दोनों के लिए बहुत अच्‍छा होता है। बस आप सही मात्रा में इसका इस्‍तेमाल करके चमकता और दमकता हुआ चेहरा पा सकती हैं। मोरक्‍कन फेसियल के दौरान एक्सफोलिएशन, मास्क्स, और मालिश आदी की जाती है। आप घर की चीजों से ही यह सब कुछ कर सकती हैं।"

beauty hacks new pic

मोरक्‍कन फेशियल की प्रक्रिया

स्‍टेप-1 क्‍लींजिंग

सबसे पहले आपको गुलाब जल में 2 बूंद आर्गन ऑयल डालना चाहिए और इससे चेहरे को क्‍लीना करना चाहिए। जब आपके रोमछिद्र खुल जाएंगे तो फेशियल के दौरान सारी गंदगी बाहर आ जाएगी और त्‍वचा डीप क्‍लीन हो जाएगी।

स्‍टेप-2 स्‍क्रब

स्‍क्रब तैयार करने के लिए आपको 1 छोटा चम्‍मच दही में 1 1/2 छोटा चम्‍मच सूजी भिगो कर रखनी है। 30 मिनट बाद ही सूजी धीली पड़ जाएगी। अब आप इसमें 2 बूंद आर्गन ऑयल डालें और मिक्‍स करके मिश्रण से चेहरे को स्‍क्रब करें। इसे स्‍क्रब से आपकी त्‍वचा के पोर्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और उनसे गंदगी भी बाहर निकल आएगी और छिद्र बड़े भी नहीं होंगे।

स्‍टेप-3 मसाज

स्‍क्रब के बाद चेहरे को गर्म पानी से भांप दे। इस फेशियल स्‍टीम में आप 2 बूंद आर्गन ऑयल डाल सकती हैं और फिर इस पानी से चेहरे को 2 से 5 सेकेंड के लिए भांप दे सकती हैं। इसके बाद चेहरे की मसाज जरूरी हो जाती है क्‍योंकि रोम छिद्र पूरी तरह से खुल जाते हैं। इसलिए आपको दूध में 2 बूंद आर्गन ऑयल को मिक्‍स कर के चेहरे की मसाज करनी चाहिए। आप 5 मिनट चेहरे की मसाज करेंगी तो इससे त्‍वचा में रक्‍त संचार ठीक हो जाएगा और त्‍वचा में चमक आ जाएगी।

स्‍टेप-4 फेस मास्‍क

इसके लिए आपको चावल के आटे में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिक्‍स करके चेहरे पर लगाना है। इस मिश्रण में आप 2 बूंद आर्गन ऑयल भी मिक्‍स कर सकती हैं। इस होममेड फेस पैक को 15 से 20 मिनट लगा कर रखें और फिर आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें।

मोरक्‍कन फेशियल की प्रक्रिया की आखिरी कड़ी के रूप में आप चेहरे पर स्किन टाइप के अनुसार क्रीम लगाएं और क्रीम में 1 बूंद आर्गन ऑयल की मिक्‍स कर लें।

moroccan beauty

मोरक्‍कन फेशियल के फायदे

  • इससे त्‍वचा में तनाव कम हो जाता है और बेजान त्‍वचा में जान आ जाती है। आपकी त्‍वचा पहले से ज्‍यादा खिली-खिली नजर आती है और ड्राईनेस भी दूर हो जाती है। वैसे तो यह फेशियल कोई भी कर सकता, मगर यह ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्‍ट होता है।
  • उम्र बढ़ने के साथ त्वचा पर परिवर्तन होता है फेशियल और फेस मसाज वास्तव में त्वचा के लिए बहुत अच्‍छी होती है। त्वचा की झुर्रियों और रिंकल्स को कम करने के लिए मोरक्‍कन फेशियल बहुत अच्‍छा होता है क्‍योंकि इसमें प्रोटीन का बहुत अधिक इस्‍तेमाल होता है, जो त्‍वचा में कोलाजेन के प्रोडक्‍शन को बढ़ाता है , कोलाजेन एक प्रकार का प्रोटीन होता है , जो त्‍वचा को यूथफुल बनाए रखता है।
  • फेशियल मालिश से चेहरे में रक्त प्रवाह बेहतर होता है और कोशिकाओं को ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते हैं। इससे चेहरे की त्वचा स्वस्थ और जवान दिखती है। मोरक्‍कन आर्गन ऑयल भी त्‍वचा को जवां बनाए रखने में बहुत मददगार होता है । बस आपको इसे 2 से 5 बूंद ही इस्‍तेमाल करना है क्‍योंकि यह एसेंशियल ऑयल है और इसे किसी अन्‍य चीज के साथ डायल्‍यूट करके ही चेहरे पर लगाएं।
  • इस फेशियल से त्‍वचा डिटॉक्‍सीफाई हो जाती है। आपके चेहरे की त्‍वचा के रोम छिद्र में फंसी गंदगी साफ हो जाती है। आप हफ्ते में एक बार इस फेशियल को यदि लेती हैं, तो बाजार के महंगे फेशियल कराने की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्‍वचा की अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP