मानसून सीजन में टूट-टूटकर पतले हो गए हैं बाल, तो घबराएं नहीं इन 2 चीजों से बने Hair Pack का करें इस्तेमाल

मानसून के मौसम में नमी और पसीने की वजह से बालों की जड़े कमजोर हो जाती है। इससे हेयर फॉल की प्रॉब्लम सबसे ज्यादा नजर आती है। आप इसके लिए घर की चीजों का बालों में इस्तेमाल करें।
image

मानसून सीजन में बालों से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्कैल्प में गंदगी और फंगस जम होने की वजह से हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे समय में अगर आप बालों की सही देखभाल न करें, तो बाल तेजी से झड़ने लगते हैं और धीरे-धीरे घनापन भी कम हो जाता है। इस स्थिति से बचने के लिए आप घरेलू और नेचुरल उपाय अपना सकते हैं। आप अपने बालों में मेथी दाना और कलौंजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका हेयर पैक बालों के स्कैल्प को मजबूती देगा।

क्यों फायदेमंद है मेथी और कलौंजी का हेयर पैक?

प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है जो बालों की ग्रोथ बढ़ाता है, डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन को कम करता है। बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है। वहीं कलौंजी में एंटीऑक्सीडेंट्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है। ऐसे में बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। इसलिए आप इन दोनों चीजों का हेयर पैक बनाकर अप्लाई कर सकती हैं।

3 - 2025-08-04T192702.037

हेयर पैक बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको मेथी दाने और कलौंजी को रातभर पानी में भिगो देना है।
  • अगली सुबह इन दोनों को पीसकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
  • इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स करें।
  • इस पैक को बालों से लेकर जड़ों तक अप्लाई करें।
  • इस पैक को 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
  • फिर शैंपू से बालों को साफ कर लें।
  • इससे आपके बालों के टूटने की समस्या कम हो जाएगी।

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • अगर आप हेयर फॉल प्रॉब्लम को कम करना है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • हेयर पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार ही करें, ताकि आपको किसी तरह की कोई प्रॉब्लम न हो।
  • शैंपू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें ताकि बाल सॉफ्ट रहें।
1 - 2025-08-04T192703.347

इस तरह का हेयर पैक बालों को कंडिशन करने में मदद करता है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं। लेकिन इसे आपरो फ्रेश बनाकर अपने बालों में अप्लाई करना है।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: 15 दिन तक रोज बालों में लगाएं यह देसी चीज, आएगी चमक और रुकेगा Hair Fall

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP