How do you make henna for oily hair pictures

Mehndi Packs For Hair:ऑयली बालों के लिए घर पर बनाएं ये आसान मेहंदी पैक्‍स

गर्मियों में पसीने के कारण बाल बहुत ज्‍यादा ऑयली हो जाते हें, तो घर पर मेहंदी से ये 3 हेयर पैक बनाएं। विधि जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2024-04-30, 20:08 IST

बालों में मेहंदी लगाने का ट्रेंड नया नहीं है। हिना बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होती है। खासतौर पर अगर आपके बाल ऑयली हैं या आपकी स्‍कैल्‍प से बहुत ज्‍यादा तेल निकलता है, तो आपको भी घर में हिना पाउडर से हेयर पैक तैयार करने चाहिए। इस विषय में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ कहती हैं, “हिना बालों को कलर करने के अलावा उन्‍हें डीप कंडिशन भी करता है और बालों के एक्‍सट्रा ऑयल को भी रिमूव करता है।”

आप बालों में कई तरह से मेहंदी लगा सकते हैं। आप अपने बालों के टाइप और टेक्‍सचर के मुताबिक उसमें अन्‍य सामग्रियां भी मिला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं होममेड मेहंदी हेयर पैक बनने की विधि जानें। 

mehndi hair packs for split ends hair

हिना पाउडर, अंडा और ऑलिव ऑयल 

फायदा- अगर आपके बाल ऑयली हैं तो आपको अंडे का सफेद भाग बालों में लगाना चाहिए। इससे आपके बाल डीप कंडीशन भी हो जाएंगे और बालों में एक्‍सट्रा ऑयल भी नजर नहीं आएगा। 

सामग्री 

  • 1 कटोरी हिना पाउडर 
  • 1 अंडे का सफेद भाग 
  • 1 बड़ा चम्‍मच ऑलिव ऑयल 

विधि 

एक कटोरी में हिना पाउडर, अंडे का सफेद भाग और ऑलिव ऑयल डालें और गाढ़ा घोल तैयार करें। इसके बाद आप इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं। 30 से 40 मिनट के लिए आप इसे बालों में लगा रहने दें। बाद में आप बालों को पानी से वॉश कर लें। 

ब्‍यूटी टिप- मेहंदी लगाने के बाद यदि आपको बाल ड्राई लग रहे हैं, तो आपको उनकी डीप ऑयलिंग करनी चाहिए। 

हिना पाउडर, केला और दही 

फायदा- दही में एक्‍सफोलिएटिंग गुण होते हैं और केला बालों को डीप कंडिशन करता है। इससे आपके बालों के साथ-साथ आपकी स्‍कैल्‍प के सेहत भी अच्‍छी बनी रहेगी। 

सामग्री 

  • 1 कटोरी हिना पउडर 
  • 1 केला 
  • 1/2 कटोरी दही 

विधि 

एक कटोरी में हिना पाउडर, केला और दही आदि लें और इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करके हेयर पैक तैयार कर लें। इसे बालों में लगाएं और 40 मिनट बाद आप बालों को पानी से अच्‍छी तरह से वॉश कर लें। इस बात का ध्‍यान रखें कि बालों से इस हेयर पैक को अच्‍छे से रिमूव करना बहुत ज्‍यादा जरूरी है, नहीं तो आपको स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन हो सकता है। 

ब्‍यूटी टिप- अगर आपके बाल बहुत ज्‍यादा ऑयली हैं तो केले की जगह आप गुलाबज को इस पैक में मिक्‍स कर सकती हैं। इससे आपके बाल ड्राई भी नहीं होंगे और शाइनी भी नजर आएंगे  

hair care tips with henna

हिना पाउडर, गन्‍ने का रस और आंवले का पउडर 

फायदा - गन्‍ने का रस आपे बालों को शाइन देना है और एक्‍सट्रा ऑयल को रिमूव करता है। यह हेयर ग्रोथ के लिए भी बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। 

सामग्री 

  • 1 कटोरी हिना पाउडर 
  • 1 गिलास गन्‍ने का रस 
  • 2 बड़े चम्‍मच आंवला पाउडर 

विधि 

एक कटोरी हिन पाउडर, गन्‍ने का रस और 2 बड़े चम्‍मच आंवला पाउडर अच्‍छी तरह से मिला लें और इस मिश्रण को बालों में लगाएं। 1 घंटे बाद आप बालों को वॉश कर सकती हैं। गन्‍ने का रस और महंदी दोनो ठंडे होते हैं,  इसलिए आपको सर्दी खांसी हो, तो आपको इस हेयर पैक को लगाने से बचना चाहिए। 

ब्‍यूटी टिप - इस हेयर पैक लगाने के एक दिन पहले बालों को शैंपू से वॉश कर लें। इस हेयर पैक को लगाने के बाद आपको बालों में शैंपू करने की जरूरत नहीं है। 

अन्‍य फायदे 

  • इस हेयर पैक को बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्‍या कम हो जाएगी। 
  • अगर आपके बालों में वॉल्‍यूम की कमी हैं, मेहंदी के हेयर पैक लगाने के बाद वह भी अच्‍छा हो जाएगा। 
  • बालों का रंग सफेद हो रहा है, तो मेहंदी के हेयरपैक लगाने से आपके सफेद बालों में भूरापन आ जाएगा। 
  • बालों में शाइन लाने के लिए भी आप मेहंदी की हेयर पैक लगा सकती हैं। 
  • अगर आपके बालों में जुओं की समस्‍या है, तो मेहंदी के हेयर पैक से इस समस्‍या में भी आपको राहत मिलेगी। 

नोट-अगर आपकी स्‍कैल्‍प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों की अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।