herzindagi
easy makeup tips for valentine day

वैलेंटाइन डेट नाइट लुक के लिए हो रही हैं रेडी तो गलती से भी न करें ये मेकअप मिस्टेक्स, लुक हो सकता है खराब

मेकअप करने के लिए आपको चेहरे के आकार के साथ-साथ स्किन टोन को समझना भी बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2024-02-05, 19:18 IST

मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए लुक्स को री-क्रिएट करते हैं। वहीं वैलेंटाइन डे आने वाला है और इस दिन हम अपने पार्टनर के साथ डेट नाइट पर जाना पसंद करते हैं। डेट नाइट पर जाने के लिए हम आउटफिट से लेकर मेकअप तक के लिए बेस्ट ऑप्शन ही चुनते हैं। 

कई बार मेकअप करते समय हम जाने-अंजाने में कई तरीके की गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण हमारा लुक पूरी तरह से बिगड़ जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं वैलेंटाइन डेट नाइट पर जाने के लिए मेकअप करने के आसान टिप्स जो आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे।

सटल मेकअप लुक करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

सटल लुक को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इसमें ज्यादातर ब्लश पिंक जैसे लाइट कलर पैलेट को चुना जा रहा है। सटल लुक में आप केवल एक लिक्विड ब्लश या चीक टिंट की मदद से गालों पर ब्लश से लेकर वेट आई मेकअप व लिप्स के लिए ग्लॉसी लुक चुन सकते हैं। यही नहीं इस लुक में चार चांद लगाने के लिए आप स्किन को ग्लोइंग लुक देना बिल्कुल भी न भूलें और इसके लिए आप लिक्विड हाइलाइटर को फाउंडेशन के साथ मिक्स करके लगा सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें:  चेहरे का आकार है छोटा तो मेकअप करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

डार्क लिपस्टिक के साथ आई मेकअप कैसे करें?

वैलेंटाइन डेट लुक के लिए बोल्ड लुक मेकअप कैरी करना चाह रही हैं तो लिप्स के लिए आप रेड कलर पैलेट के शेड्स को चुन सकती हैं। ध्यान रहे कि इसके लिए आप अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही शेड को चुनें। इसके अलावा अगर आपकी आउटफिट का कलर डार्क है या रेड और पिंक कलर में है तो रेड लिपस्टिक को लगाना अवॉयड ही करें।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें: बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

मेकअप प्रोडक्ट्स लगाते समय न करें ये गलतियां

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lakshmi Lehr (@lakshmilehr)

 

अक्सर हम मेकअप करते समय खूबसूरत दिखने के चक्कर में या जल्दबाजी में तैयार होते समय स्टेप्स को स्किप कर देते हैं और एक के बाद एक प्रोडक्ट को चेहरे पर लगा लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले लगाया गया प्रोडक्ट सही तरीके से सूखता नहीं है और दूसरे प्रोडक्ट को लगाने के कारण चेहरे पर प्रोडक्ट की परतें बनती चली जाती है। बता दें कि ऐसा करने से आपका पूरा लुक कुछ ही देर में बेस मेकअप को क्रैक कर सकता है। इसके लिए आप कोशिश करें कि कम से कम मात्रा में प्रोडक्ट की क्वांटिटी लें और चेहरे पर लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर की मदद लें। ब्यूटी ब्लेंडर को गिला करना बिल्कुल भी न भूलें।

 

अगर आपको वैलेंटाइन डेट नाइट लुक के लिए मेकअप करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।