herzindagi
makeup mistakes on small face

चेहरे का आकार है छोटा तो मेकअप करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

किसी भी तरह का मेकअप करने से पहले आपको स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी स्किन फ्लॉलेस नजर आएगी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-09, 15:06 IST

मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए हम अक्सर ऑनलाइन मौजूद कई वीडियोज का सहारा लेते हैं। ब्यूटी ट्रेंड्स रोजाना बदल रहे हैं, लेकिन आज भी मेकअप करने के की कई तकनीक पुरानी ही अपनाई जाती है।

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आपको मेकअप करते समय फेस शेप का खास ख्याल रखना चाहिए। वहीं जानकारी कम होने के कारण कई हम कुछ गलतियां कर देते हैं। तो चलिए आज हम आपको छोटे आकार के चेहरे पर मेकअप करते समय किन गलतियों को अवॉयड करना चाहिए ताकि आप पा सकें फ्लॉलेस लुक।

कंटूरिंग करने का आसान तरीका

चेहरे पर कंटूरिंग केवल एक्स्ट्रा फैट को छुपाने और चेहरे के फीचर्स को शार्प लुक देने के लिए की जाती है, लेकिन अगर आपके चेहरे का आकार छोटा है तो ज्यादा कंटूरिंग की जरूरत नहीं होती है। आप चाहे तो केवल ब्रोंजर की मदद से चेहरे के फीचर्स को हाइलाइट कर सकती हैं। इसके अलावा आप कोशिश करें कि कंटूरिंग या ब्रोंजर की लाइन्स को अच्छी तरह से ब्लेंड जरूर करें।

 इसे भी पढ़ें: बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

छोटे चेहरे पर ब्लश कैसे लगायें?

makeup on small face shape

चेहरे पर ब्लश लगाने के कई तरीके होते हैं, लेकिन अगर आपका चेहरा छोटा है तो आप ज्यादा डार्क या डीप कलर का ब्लश न लगायें और सटल कलर के ब्लश को गालों पर लगायें। अपने लिए ब्लश का शेड चुनने के लिए आप अपनी स्किन टोन का खासतौर से ख्याल रखें। आप चाहे तो ब्लश के साथ हाइलाइटर को मिक्स करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 इसे भी पढ़ें: कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर इस तरह से करें मेकअप, चेहरे की त्वचा दिखेगी फ्लॉवलेस

यह विडियो भी देखें

लिपस्टिक लगाने के लिए क्या करें?

अगर आपका चेहरा छोटा है तो होंठों की आउटलाइन आप ध्यानपूर्वक करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप लिप्स को ओवरलाइन करेंगी तो चेहरे के बाकी फीचर्स नजर नहीं आयेंगे। इसके लिए आप होंठों के असल साइज और शेप पर ही लिपस्टिक लगायें और होंठों को परफेक्ट लुक दें।

 

अगर आपको छोटे आकार के चेहरे के लिए आसान मेकअप टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।