फेयर स्किन पर खिल उठेगा मेकअप, बस आज़माएं ये ट्रेंडिंग टिप्स

अगर आपकी स्किन टोन फेयर है तो ऐसे में आप उसकी खूबसूरती को निखारने के लिए कुछ मेकअप टिप्स आजमा सकती हैं। जानिए इस लेख में।
natural makeup look for fair skin

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मेकअप आपकी खूबसूरती में चार-चांद भी लगा सकता है और उसे बिगाड़ भी सकता है। आप मेकअप किस तरह करती हैं, इसका गहरा असर आपके ओवर ऑल लुक पर पड़ता है। मेकअप करते समय सबसे जरूरी होता है कि आप अपनी स्किन टोन का खासा ध्यान रखें, तभी आप सही शेड्स का चयन कर पाती हैं। खासतौर से, अगर आपकी स्किन टोन फेयर है तो ऐसे में मेकअप करते समय थोड़ा अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आपको हमेशा कुछ इस तरह मेकअप करना चाहिए, जो आपके नेचुरल ग्लो को बढ़ाए।

ध्यान रखें कि मेकअप आपके फेस को ज़्यादा हैवी, केकी या फीका नहीं बनाना चाहिए। इसके लिए बस आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अपनाने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही मेकअप टिप्स के बारे में बता रही हैं, जो आपकी फेयर स्किन टोन को और भी निखारने में मदद करेंगे-

सबसे पहले स्किन को करें तैयार

एक परफेक्ट लुक पाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को तैयार करें। स्किन को क्लीन करने के बाद और मेकअप से पहले मॉइश्चराइज़र और सनस्क्रीन लगाना ना भूलो। दरअसल, फेयर स्किन जल्दी सनबर्न का शिकार होती है। लेकिन मॉइश्चर से बेस स्मूद बनता है और सनस्क्रीन से स्किन प्रोटेक्ट रहती है कृ ताकि एजिंग और टैनिंग से बचा जा सके।

makeup for fair skin

फाउंडेशन शेड में ना हो गड़बड़


अगर आप फाउंडेशन शेड चुनते समय गड़बड़ करती हैं तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन टोन फेयर है, तो फाउंडेशन का अंडरटोन मैच करना बहुत ज़रूरी है। जब आप ऐसा करती हैं तो इससे आपके फेस और गर्दन में रंग का अंतर नहीं दिखता है और मेकअप को एक नेचुरल लुक मिलता है। अंडरटोन का पता करने के लिए अपने हाथ की नसें देखें। अगर वह नीली या पर्पल दिखें तो आपकी कूल टोन है, वहीं अगर हरी दिखें तो वह वॉर्म है।

इसे भी पढ़ें-चेहरे को साफ करने के लिए टमाटर का रस नहीं लगाएं पाउडर, जानें इस्तेमाल का तरीका

हल्का सा लगाएं हाइलाइटर

मेकअप के दौरान हम सभी हाइलाइटर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन फेयर स्किन पर बहुत अधिक हाइलाइटर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इस स्किन टोन पर ज़्यादा चमकीला या गोल्डन टोन अवॉइड करना अच्छा माना जाता है। आप अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए पर्ली या सॉफ्ट हाइलाइटर लगा सकती हैं। इससे आपका फेस फ्रेश व ग्लोइंग नजर आएगा।

ब्लश शेड का भी रखें ध्यान

फेयर स्किन टोन पर सॉफ्ट पिंक, पीच या कोरल शेड्स काफी अच्छे लगते हैं। आप अपने आउटफिट, ओकेजन और ओवर ऑल मेकअप लुक को ध्यान में रखकर इन शेड्स को ट्राई कर सकती है। ये आपके चेहरे पर एक ताजगी का अहसास लेकर आते हैं, जिससे आपका लुक काफी अच्छा व नेचुरली ब्यूटीफुल लगता है।

इसे भी पढ़ें-मिनटों में चेहरे पर चमक ला देगा ये मिल्क फेस मास्क, इस तरह करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP