ये मेकअप मिस्टेक्स पहुंचा सकती हैं आपकी आंखों को नुकसान

आई मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले आंखों के आकार को समझना जरूरी होता है। वहीं आई मेकअप करने के लिए हलके हाथों के दबाव का ही इस्तेमाल करें।

makeup mistakes that can cause eye infection in hindi

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए आपको ऑनलाइन कई वीडियोज भी आसानी से मिल जाएंगी। वहीं मेकअप में आई लुक का रोल बेहद अहम होता है, लेकिन आई मेकअप करने के लिए भी आपको काफी बार अभ्यास करने की आवश्यकता पड़ ही जाती है।

आजकल आई इन्फेक्शन का खतरा भी काफी बढ़ गया है और हर तीसरा व्यक्ति आंखों में होने वाले इन्फेक्शन से परेशान है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आई मेकअप करते समय की गई कुछ गलतियों के कारण भी आपको आंखों में इन्फेक्शन हो सकता है?

अगर नहीं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं वो गलतियां जो जाने-अंजाने में होने के कारण आपकी आंखों को बहुत हद तक नुकसान पहुंचा सकती हैं और आई इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ा सकती हैं।

गंदे मेकअप ब्रश के कारण आई इन्फेक्शन

used makeup brushes

किसी भी काम को करते समय साफ-सफाई का रखा जाना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में कई बार जल्दबाजी के कारण हम रोजाना मेकअप ब्रश को धोना ही भूल जाते हैं। बता दें कि मेकअप ब्रश को इस्तेमाल करने से पहले न धोने से आपको स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, ठीक इसी तरह आंखों पर आई शैडो को ब्लेंड करते समय भी आंखों में इन्फेक्शन हो सकता है। इसलिए आप आई मेकअप हो या फेस मेकअप, सभी मेकअप ब्रश को धो कर और सुखाकर ही इस्तेमाल करें।इसे भी पढ़ें :आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

एक्सपायर हुए मेकअप प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से आई इन्फेक्शन

expired mascara

कई बार हम महंगे प्रोडक्ट तो खरीद लेते हैं, लेकिन समय रहते उन्हें इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में ये प्रोडक्ट्स घर पर रखे-रखे एक्सपायर हो जाते हैं और फिर हम बिना देखे ही इन्हें इस्तेमाल कर लेते हैं। यही कारण है कि हमें कई तरीके के स्किन इन्फेक्शन होने लग जाते हैं और इसी तरह पलकों के लिए हम मस्कारा इस्तेमाल करते हैं जो केवल 6 महीने में ही एक्सपायर हो जाता है। बता दें कि समय रहते मस्कारा न बदलने से आपकी आंखों में कीटाणु जा सकते हैं और आपकी आंखों में आई इन्फेक्शन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें :बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

सोने से पहले मेकअप को ठीक से साफ न करने के कारण आई इन्फेक्शन

eye infection

सारा दिन मेकअप करके रहने के बाद रात को घर आते ही मेकअप को सही तरीके से हटाना बेहद जरूरी होता है ताकि आपकी त्वचा खूबसूरत नजर आए और आंखों में किसी भी तरह से कोई भी मेकअप प्रोडक्ट न जाने पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप आई मेकअप को सही तरीके से नहीं हटाएंगे तो मस्कारा या कोई भी आंखों पर लगाया हुआ आई मेकअप प्रोडक्ट अंदर चला जाएगा और आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा देगा। इसलिए सोने से पहले चेहरे पर लगे मेकअप को रिमूव जरूर करें।

अगर आपको आई इन्फेक्शन से बचाने के लिए मेकअप टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP