मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए लुक ट्राई करना भी पसंद करते हैं। वहीं किसी त्यौहार के आते ही हम कई तरह के मेकअप लुक्स को ट्राई करते हैं। लोहड़ी का त्यौहार आने वाला है। इस दिन ज्यादातर हम आग के सामने बैठते हैं, जिसके कारण हमारा मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग नहीं रहता है और थोड़ी ही देर में मेल्ट होने लगता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी मेकअप टिप्स बताने वाले हैं, जिसे फॉलो कर आपका मेकअप रहेगा कई घंटो तक फ्रेश।
इस चीज का करें इस्तेमाल
जल्दबाजी के कारण हम मेकअप करते समय कई बार फेस प्राइमर का इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। बता दें कि फेस प्राइमर इस्तेमाल न करने के कारण आपका मेकअप थोड़ी ही देर में स्किन के अंदर ऑक्सीडाइज हो जाता है और चेहरा भद्दा नजर आने लगता है। इसके लिए आप किसी हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों के मौसम में त्वचा में नमी कम हो जाती है।(मस्कारा से जुड़े हैक्स)
ये चीजें करें अवॉयड
मेकअप करने के लिए आप कम से कम क्रीम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप ज्यादा लेयरिंग करने से बच जाएंगी और आपका मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग भी बना रहेगा। इसके लिए आप चाहे तो फाउंडेशन को स्किप भी कर सकती हैं ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए। साथ ही आपको मेकअप ब्यूटी ब्लेंडर को इस्तेमाल करने से पहले पानी में डैब करना बिल्कुल भी न भूलें।(मस्कारा लगाने के टिप्स)
इसे भी पढ़ें :जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग
आखिर में यह करें
मेकअप करने के बाद आप उसे जल्दबाजी के चलते ऐसे ही छोड़ देते हैं, जबकि यह गलत होगा। बता दें कि मेकअप करने के बाद आपको मौसम के हिसाब से किसी मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना होगा ताकि आपका चेहरा खूबसूरत नजर आए और मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग बना रहे। ध्यान रहे कि सेटिंग स्पे का इस्तेमाल आप अपनी आंखों के आस-पास न करें।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये लोहड़ी पर मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों