herzindagi
makeup tips for lohri in hindi

लोहड़ी के मौके पर मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाए रखने के लिए जानें टिप्स

मेकअप करने के लिए आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही प्रोडक्ट्स को चुनना चाहिए ताकि आपका चेहरा खूबसूरत नजर आए।
Editorial
Updated:- 2023-01-06, 17:46 IST

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए लुक ट्राई करना भी पसंद करते हैं। वहीं किसी त्यौहार के आते ही हम कई तरह के मेकअप लुक्स को ट्राई करते हैं। लोहड़ी का त्यौहार आने वाला है। इस दिन ज्यादातर हम आग के सामने बैठते हैं, जिसके कारण हमारा मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग नहीं रहता है और थोड़ी ही देर में मेल्ट होने लगता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी मेकअप टिप्स बताने वाले हैं, जिसे फॉलो कर आपका मेकअप रहेगा कई घंटो तक फ्रेश।

इस चीज का करें इस्तेमाल

face primer use

जल्दबाजी के कारण हम मेकअप करते समय कई बार फेस प्राइमर का इस्तेमाल करना भूल जाते हैं। बता दें कि फेस प्राइमर इस्तेमाल न करने के कारण आपका मेकअप थोड़ी ही देर में स्किन के अंदर ऑक्सीडाइज हो जाता है और चेहरा भद्दा नजर आने लगता है। इसके लिए आप किसी हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों के मौसम में त्वचा में नमी कम हो जाती है। (मस्कारा से जुड़े हैक्स)

इसे भी पढ़ें : मेकअप रिमूव करने के बाद चेहरे के पोर्स हो गए हैं बंद तो करें ये काम

ये चीजें करें अवॉयड

product layering

मेकअप करने के लिए आप कम से कम क्रीम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप ज्यादा लेयरिंग करने से बच जाएंगी और आपका मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग भी बना रहेगा। इसके लिए आप चाहे तो फाउंडेशन को स्किप भी कर सकती हैं ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए। साथ ही आपको मेकअप ब्यूटी ब्लेंडर को इस्तेमाल करने से पहले पानी में डैब करना बिल्कुल भी न भूलें। (मस्कारा लगाने के टिप्स)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

आखिर में यह करें

Setting Spray

मेकअप करने के बाद आप उसे जल्दबाजी के चलते ऐसे ही छोड़ देते हैं, जबकि यह गलत होगा। बता दें कि मेकअप करने के बाद आपको मौसम के हिसाब से किसी मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना होगा ताकि आपका चेहरा खूबसूरत नजर आए और मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग बना रहे। ध्यान रहे कि सेटिंग स्पे का इस्तेमाल आप अपनी आंखों के आस-पास न करें।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये लोहड़ी पर मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।