herzindagi
how to treat clog pores after removing makeup in hindi

मेकअप रिमूव करने के बाद चेहरे के पोर्स हो गए हैं बंद तो करें ये काम

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए मेकअप करने से पहले और बाद में सही तरीके त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2023-01-05, 17:37 IST

मेकअप करना तो हम सभी पसंद करते हैं, लेकिन मेकअप उतारने के बाद त्वचा की देखभाल करना उससे भी जरूरी होता है। इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। 

वहीं कई बार हम मेकअप रिमूव तो कर लेते हैं, लेकिन जल्दबाजी के कारण सही तरीके से त्वचा की देखभाल नहीं कर पाते हैं और इसका नतीजा होता है कि हमारे त्वचा के पोर्स जमे मेकअप के कारण गंदे हो जाते हैं। बता दें कि इस वजह से चेहरे की त्वचा भी बेजान नजर आती है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी स्किन केयर टिप्स जिसे आपको मेकअप उतारने के बाद पोर्स को साफ करने के लिए फॉलो करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा खूबसूरत नजर आए।

 

क्लींजिंग है जरूरी 

face cleansing

मेकअप को उतारने के बाद चेहरे को साफ करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप ठीक तरह से चेहरे की त्वचा को साफ नहीं करेंगी तो मेकअप आपके पोर्स के अंदर जैम जाएगा और शायद आपको इस कारण कई स्किन प्रॉब्लम का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए आपको मेकअप को उतारते साथ ही फेस वॉश की मदद लेकर चेहरे को साफ करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपकी त्वचा सांस ले सके। (मस्कारा लगाने के टिप्स)

इसे भी पढ़ें : जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

एक्सफोलिएशन के लिए  

skin exfoliation tips

चेहरे को साफ करने के बाद त्वचा को एक्सफोलिएट करना भी बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से किसी भी अच्छे ब्रांड के फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो फेस मसाजर की मदद से स्किन को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट कर सकती हैं। ध्यान रहे कि अगर आपके त्वचा में मौजूद पोर्स बड़े हैं तो आप बारीक पार्टिकल्स वाले फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें। साथ ही स्क्रब करने के लिए हमेशा हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। (मस्कारा से जुड़े हैक्स)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : 40 वर्षीय महिलाएं मेकअप करने से पहले इन स्किन केयर टिप्स को करें फॉलो

यह है फायदेमंद 

face steam

 गंदगी के कारण बंद पड़े पोर्स को साफ करने के लिए आप चेहरे को एक्सफोलिएट करने के बाद आपको स्टीम जरूर लेनी चाहिए। ऐसा करने से आपके चेहरे की त्वचा अंदर से साफ हो जाएगी और स्कीम बेहद सॉफ्ट नजर आएगी। स्टीम लेने के लिए आप उस गर्म पानी में विटामिन-ई के कैप्सूल को डाल सकती हैं। ऐसा करने से आपके चेहरा नैचुरली ग्लो करने लगेगा।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेकअप उतरने के बाद गंदे और बंद पड़े पोर्स को खोलने के लिए स्किन केयर टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।