Moringa Powder For Hair Care: इस जादुई पाउडर के इस्‍तेमाल से बालों को बनाया जा सकता है काला, घना और लंबा

बालों को खूबसूरत और सेहतमंद बनने के लिए आप भी मोरिंगा पाउडर का तरह-तरह से इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इस लेख को पढ़ें और विधि जानें 

long black thick hair remedies with moringa powder pictures
long black thick hair remedies with moringa powder pictures

बालों की खूबसूरती को कायम रखने के लिए बाजर में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते है, मगर जो फायदे हमें प्राकृतिक उपायों से प्राप्‍त हो सकती है वो केमिकल बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स से हमें नहीं मिल सकती है। इसलिए आज हम आपको एक मेजिकल पाउडर के बारे में बताएं, जिसे मोरिंगा कहा जाता है। कई लोग मोरिंगा को सहजन या मुनगा के नाम से भी जानते हैं। यह शरीर के लिए हर लिहाज से पौष्टिक होता है। खासतौर पर बालों के लिए मोरिंगा पाउडर के अनोखे लाभ हैं। यह बालों को काला, लंबा और घना बना सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको मोरिंगा पाउडर के बालों के लिए फायदे और इस्‍तेमाल करने का तरीका बताएंगे।

कैसे बनाएं मोरिंगा पाउडर?

वैसे तो आपको मोरिंगा पाउडर बाजार में ही मिल जाएगा मगर आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। इसके लिए आप बाजार से मोरिंगा की पत्तियां ले आएं और उन्‍हें सुखा लें। पत्यिों के सूख जाने पर इसे पीस कर बारीक पाउडर बना लें। इस पाउडर का इस्‍तेमाल आप बालों में लगाने और खाने दोनों में कर सकती हैं।

मोरिंगा में मौजूद पोषक तत्‍व

  • मोरिंगा के पत्तों में विटामिन A, विटामिन C, कैल्शियम, पोटैशियम, प्रोटीन, और आयरन जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं। यह सभी तत्‍व बालों को अलग-अलग फायदे पहंचाते हैं।
  • मोरिंगा में कई प्रकार के एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो बालों को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं।
  • इसमें सूजन को कम करने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्‍कैल्‍प में किसी भी वजह से आई सूजन को कम कर सकते हैं।
hick hair remedies

बालों के लिए मोरिंगा के फायदे

मोरिंगा का उपयोग कई प्रकार से बालों में किया जा सकता है। यह हर तरह से बालों के लिए लाभदायक है।

  • मोरिंगा पाउडर में विटामिन A, B, C, और E के साथ-साथ कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक, और पोटैशियम जैसे महत्वपूर्ण मिनरल्स होते हैं, जो बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं।
  • मोरिंगा पाउडर में मौजूद विटामिन A और B बालों का विकास करते हैं। यह बालों के रोमछिद्रों (follicles)को पोषण देकर बालों की रीगोथ में सहायता करता है।
  • मोरिंगा पाउडर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर डैंड्रफ और अन्य संक्रमणों को कम करने में मदद करते हैं।
  • मोरिंगा में उपस्थित जिंक और आयरन बालों के झड़ने को रोकने में सहायक होते हैं। यह स्कैल्प के रक्त प्रवाह को बढ़ाकर बालों के फॉलिकल्‍स को मजबूत करता है।
  • मोरिंगा पाउडर में फैटी एसिड होते हैं, जो बालों को मॉइस्चराइज और कंडीशन करने में मदद करते हैं, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
  • मोरिंगा पाउडर स्कैल्प के स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करता है, जिससे हर तरह से बालों को फायदा होता है।

बालों में मोरिंगा पाउडर को उपयोग के तरीके

हेयर मास्क

एक लोहे के कढ़ाही में आप मोरिंगा पाउडर को पानी में भिगो कर रख दें आप इसमें थोड़ा आंवले का पाउडर भी मिक्‍स कर सकती हैं। इसके बाद आप सुबह इस पानी को छान लें। फिर आप इस पानी को नारियल के तेल में मिक्‍स करें और बालों में लगा लें। 30 मिनट से लेकर 1 घंटा तक आप इसे बालों में लगा कर रखें और फिर आप बालों को पानी से वॉश कर लें। हफ्ते में एक बार ऐसा करें आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

home remedies with moringa powder

मोरिंगा के पानी से स्‍कैल्‍प मसाज

स्‍कैल्‍प मसाज के बहुत सारे लाभ है, मगर आप मोरिंगा के पानी से यदि स्‍कैल्‍प की मसाज करती हैं, तो आपको जदुई फायदे होंगे। इससे आपके बालों की रूट्स मजबूत हो जाएंगी और बालों में अच्‍छी वॉल्‍यूम भी आ जाएगी।

बालों की सफाई

मोरिंगा पाउडर को शैम्पू में मिलाकर बालों को धोने से भी आपको फायदा होगा। इससे स्‍कैल्‍प डीप क्‍लीन होगा और बालों में चमक आ जाएगी।

नोट-अअगर आपकी स्‍कैल्‍प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों की अच्‍छी सेहत के लिए हैं। हेयर केयर से जुड़े और भी आर्टिकल्स आप साइट पर पढ़ सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP