डस्की स्किन की महिलाओं पर खूब जचेंगी लिपस्टिक के ये शेड्स

अगर आपकी स्किन डस्की हैं तो आप इस तरह की लिपस्टिक ट्राई पाने के लिए बेस्ट है जो खूबसूरत और मेकअप लुक पाने के लिए बेस्ट है।
dusky skin tone womens try these lipstick shade

लिपस्टिक आपके मेकअप को पूरा करने का काम करता है और लिपस्टिक लगाने के बाद ही आप खूबसूरत नजर आती है। इसी वजह से महिलाएं लिपस्टिक का चुनाव बड़े ही सोच-समझ कर करती हैं। लिपस्टिक आपको कई सारे शेड्स में आसानी से बाजार में मिल जाएंगी। लेकिन, अगर आपकी स्किन डस्की है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए लिपस्टिक के शेड्स खूबसूरत नजर आने के लिएट्राई कर सकती हैं।

डीप रेडasdas

डीप रेड कलर की लिपस्टिक डस्की स्किन की महिलाओं पर खूब जचेगी। इस तरह की लिपस्टिक आप कई सारे खास मौकों पर लगा सकती हैं जो आपके लुक को ग्लैमरस लुक देने का काम करेगा। अगर आपको ज्यादा डार्क रेड कलर पसंद नहीं है तो आप इस कलर में थ्दोअ लाइट रेड कलर का सहदे ट्राई कर सकती हैं।

ऑरेंज-रेड शेड्स

अगर अप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप आउटफिट के हिसाब से इस तरह के ऑरेंज-रेड शेड्स वाली लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं और ये कलर आपके लुक को स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा।

lipstick

डार्क वाइन

इस तरह कीलिपस्टिक का चुनावआप अपने आउटफिट के हिसाब से कर सकती हैं। इस तरह की लिपस्टिक को लगाने के बाद जहां आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस तरह की लिपस्टिक का चुनाव आप नाइट फंक्शन के दौरान कर सकती हैं और इस लिपस्टिक को लगाने के बाद आप आपका लुक मॉडर्न नजर आएगा।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक रहे तो आप लिक्विड वाली वाटरप्रूफ लिपस्टिक का चुनाव कर सकती हैं।
  • लिपस्टिक का शेड का चुनाव करने से पहले आप इस अपने हाथ पर लगा कर ट्राई कर सकती हैं। ताकि आपको पता चला पाए ये आपकी स्किन पर कैसा लगेगा।

डस्की स्किन टोन के लिए इस आर्टिकल में बताए गए शेड्स आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने का परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit-freepik/herzindagi/flipkart
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP