हर लड़की को ब्लैक ड्रेस वियर करना काफी पसंद होता है। इसलिए हर महिला अपने वार्डरोब में इसे शामिल करती है। लेकिन कई महिलाएं ब्लैक कलर पहनने से कतराती हैं क्योंकि वह ब्लैक ड्रेस के साथ किए जाने वाले सही मेकअप को लेकर परेशान रहती हैं कि इसके साथ कौन-सा लिपस्टिक का शेड लगाया जाए और किस तरह का आई मेकअप किया जाए। हालांकि, महिलाओं को सबसे ज्यादा ड्रेस के साथ लगाने के लिए लिपस्टिक के शेड्स समझ नहीं आते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो आप सब परेशान न हों क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे लिपस्टिक शेड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे।
क्योंकि काला रंग एक डार्क कलर है, जिसमें लगभग हर महिला अच्छी लगती है। लेकिन यह तभी संभव है जब आप इसके साथ सही मेकअप करें इसलिए आप ब्लैक कलर के डिजाइन को ध्यान में रखते हुए अपनी लिपस्टिक का शेड, अपना मेकअप आदि सेलेक्ट करें। जैसे- अगर आप एक क्लासी लुक पाना चाहती हैं, तो आप चमकीला या फिर ब्राइट लिपस्टिक का शेड चुन सकती हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा वैम्पी लुक चाहती हैं, तो आप लिपस्टिक का डार्क कलर चुन सकती हैं। हालांकि, आप अपनी पसंद की कोई भी लिपस्टिक लगा सकती हैं लेकिन इस लेख में बताए गए लिपस्टिक केे शेड आप ब्लैक ड्रेस के आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
डीप प्लम लिपस्टिक
अगर आपके स्किन का टोन थोड़ा साफ यानि फेयर है, तो आप कोई डार्क कलर की लिपस्टिक का चुनावकर सकती हैं। लेकिन आप ब्लैक ड्रेस के साथ डीप प्लम शेड ट्राई करके देखें क्योंकि यह कलर न सिर्फ आप चेहरे पर अच्छा लगेगा बल्कि आपको क्लासी लुक भी देगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-Expert Tips : रेड लिपस्टिक से बोर हो गई हैं, तो इस समर सीज़न ट्राई करें लिपस्टिक के ये 5 शेड्स
इसके अलावा, जब आप इस लिपस्टिक को लगाएं, तो आप अपना मेकअप भी लिपस्टिक के हिसाब से चुनें क्योंकि किसी भी शेड का कलर आपके मेकअप पर भी निर्भर करता है। हालांकि, आप इस लिपस्टिक को फॉल मेकअप के साथ या फिर गर्मियों में आसानी से लगा सकती हैं। यकीनन यह आपके होंठों को सेक्सी और आपकी ब्लैक ड्रेस को और आकर्षक बना देगा।
फ्यूशिया पिंक लिपस्टिक
लिपस्टिक का यह गुलाबी शेड आपकी ब्लैक ड्रेस के साथ लगाने के लिए एकदम परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। क्योंकि यह आपकी ड्रेस को पूरी तरह से कंट्रास्ट करता है और आपकी ड्रेस को ग्लैम-अप भी करता है। अगर आप ब्लैक ड्रेस पहनकर कोई पार्टी अटेंड करना चाहती हैं, तो आपके लिए पिंक लिपस्टिक बेस्ट चॉइस होगी। (मैट लिपस्टिक को रिमूव करने के टिप्स) इसके अलावा, अगर आप दिन में कोई ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रही हैं, तो आप अपने लुक में एक पॉजिटिव वाइब्स जोड़ने के लिए भी गुलाबी कलर की लिपस्टिक चुन सकती हैं।
ऑरेंज लिपस्टिक
हालांकि, बहुत कम महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें ऑरेंज कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद होती है। क्योंकि यह कलर हर ड्रेस के साथ अच्छा नहीं लगता है। लेकिन अगर आप ब्लैक कलर का कोई भी आउटफिट वियर कर रही हैं, तो यकीनन ऑरेंज कलर आपकी ड्रेस के साथ अच्छा लगेगा।
क्योंकि यह रंग काले रंग के साथ बहुत आकर्षक लगता है और आप इसे कोई भी ब्लैक ड्रेस जैसे- गाउन, लहंगा, वेस्टर्न आदि के साथ दिन में या फिर रात में आसानी से लगा सकती हैं। हालांकि, बाजार में आपको कई तरह के ऑरेंज कलर के शेड से मिल जाएंगे लेकिन आप लिपस्टिक का चुनाव अपनी स्किन टोन के अनुसार करें।
टोमेटो रेड कलर
अगर काला रंग आपको डल लुक या फिर डल फील कराता है, तो लिपस्टिक का यह टोमेटो रेड कलर निश्चित रूप से आपको बचा सकता है। क्योंकि यह लिपस्टिक आपके चेहरे पर तुरंत निखार लाने का काम करती है। अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में जा रही हैं, तो यह कलर यकीनन आपको एक क्लासी लुक देगा। इसके अलावा, यह कलर शादीशुदा महिलाओं पर भी काफी अच्छा लगेगा। हालांकि, आपको कई तरह के रेड कलर की लिपस्टिक बाजार में आसानी से मिल जाएंगी लेकिन आप अपनी स्किन टोन और अपनी ड्रेस के हिसाब से इसे चुन सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-ब्रांडेड लिपस्टिक में भी नहीं मिलता परफेक्ट लुक, कुछ इस तरह चुनें एक परफेक्ट लिपस्टिक
ब्लू अंडरटोन के साथ रेड लिपस्टिक
ब्लैक आउटफिट्स के साथ आप ब्लू अंडरटोन के साथ रेड लिपस्टिक भी ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि यह कलर ब्लैक कलर के साथ काफी अच्छा लगता है। साथ ही, आपको एक क्लासी लुक के साथ सेक्सी लुक भी मिलेगा। अगर आप ब्लू अंडरटोन के साथ रेड लिपस्टिक नहीं लगाना चाहती हैं, तो आप रानी कलर को भी सेलेक्ट कर सकती हैं।
रानी कलर में आपको कई तरह के ऑप्शन जैसे- डार्क लिपस्टिक, लाइट लिपस्टिक आदि आसानी से मिल जाएंगी आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं।
इसके अलावा, आप डार्क कलर में कोई भी मैट की लिपस्टिक का शेड ट्राई कर सकती हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Instagram and Google)