herzindagi
korean glass skin using papaya at home

Korean Glass Skin: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए काम आएगा यह घरेलू नुस्खा, ग्लो के साथ मिलेगी जवां त्वचा

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह लें।
Editorial
Updated:- 2024-04-15, 04:00 IST

खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। बदलते ब्यूटी ट्रेंड में आजकल कोरियन ब्यूटी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको कई सारे बाहरी प्रोडक्ट्स भी देखने को मिल जाएंगे, लेकिन जरूरी नहीं है कि यह सभी प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए लाभदायक साबित हो।

त्वचा का ख्याल रखने के लिए घरेलू चीजें बेहद फायदेमंद होती हैं। तो चलिए जानते हैं कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए जानते हैं क्या है वो घरेलू नुस्खा जो रखेगा आपकी त्वचा का सही तरीके से ख्याल- 

ग्लास स्किन पाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

aloe vera for glass skin

  • पपीता 
  • एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? 

  • एलोवेरा जेल में  विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि स्किन को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो त्वचा को हर तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाता है। 

papaya peel for face

पपीते को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं?

  • पपीता स्किन की इलास्टिसिटी को बरकरार रखने में मदद करता है।
  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा की ड्राईनेस को कम कर नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है।
  • पपीता त्वचा की पिगमेंटेशन को कम करने के लिए भी बेहद लाभदायक साबित होता है।

इसे भी पढ़ें: Korean Skin Care Tips: चेहरे पर शीशे सी चमक लाने के लिए करें इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल

ग्लास स्किन पाने के लिए घरेलू उपाय 

glass skin using papaya

  • सबसे पहले एक कटोरी पपीते को निकाल कर अच्छी तरह से पीस लें।
  • अब इसमें एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को तोड़कर उन्हें काट लें और जेल को निकाल लें।
  • इन दोनों को अच्छी तरीके से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगा लें।
  • चेहरे पर लगाने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी और कॉटन की मदद से चेहरे को धोकर साफ कर लें।
  • इस तरह आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक एलोवेरा जेल से बने इस फेस पैक को चेहरे पर लगा सकती हैं।
  • लगातार चेहरे इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा कोरियन जैसी शीशे की तरह चमकदार नजर आएगी।

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

 

अगर आपको कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।