आजकल लड़कियां अपने लुक में चेंज करने के लिए सिर्फ अपने हेयरस्टाइल ही नहीं, हेयरकलर में भी एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हालांकि स्टाइल बदलने के चक्कर में कई बार आप ऐसा कलर भी बालों में अप्लाई कर लेती हैं, जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता और आप बेहद अजीब लगने लगती हैं। ऐसे में बालों से कलर निकालने के लिए या तो हम पार्लर का अपॉइटमेंट लेती हैं या फिर मार्केट में मिलने वाले कुछ प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन रसायनों के उपयोग से आपके बाल और अधिक खराब हो सकते हैं। इतना ही नहीं, अधिकतर केमिकल्स ज्यादातर महंगे होते हैं। जिससे बालों से कलर निकालना आपकी जेब पर काफी महंगा साबित हो सकता है। तो क्यों ना आप कुछ नेचुरल तरीकों को अपनाएं। वैसे तो बालों से कलर निकालने के लिए आप विटामिन सी से लेकर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन सभी घरेलू उपचारों में से सिरका को एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। यह ना केवल हेयर डाई को हटाता है, बल्कि बालों को भी चमकदार बनाता है। तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि बालों से कलर निकालने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल किस तरह कर सकती हैं-
सफेद सिरका और सेब का सिरका दोनों ही बालों से कलर निकालने में बेहद प्रभावी है। सफेद सिरके से हेयर डाई रिमूव करने के लिए आप सफेद सिरका और गर्म पानी के बराबर भागों में लेकर एक मिश्रण बनाएं और उसे बालों पर लगाएं। मिश्रण को लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए अपने बालों को शावर कैप से ढक लें और फिर इसे अच्छे से रिंस करें। व्हाइट विनेगर के इस्तेमाल के बाद आपको बालों से हल्की स्मेल महसूस हो सकती है, जो कुछ देर बाद खुद ब खुद चली जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: 10 Minute Facial: 50 रुपए से भी कम में घर पर केले की मदद से करें Anti Ageing फेशियल
सेब के सिरके की मदद से बालों से डाई निकालने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर के एक हिस्से को पानी के दो हिस्सों के साथ मिलाएं। अपने बालों को धोने और कंडीशनिंग करने के बाद इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं। इसे बालों पर कुछ देर के लिए रहने दें। आखिरी में पानी की मदद से बालों को रिंस करें।
इसे जरूर पढ़ें: त्वचा का ढीलापन दूर कर उसे टाइट करता है ये घरेलू नुस्खा
यह विडियो भी देखें
इस लेख को पढ़ने के बाद आपके लिए भी बालों से कलर निकालना काफी आसान हो गया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।