जब ठंड का मौसम होता है तो बालों में रूखेपन के साथ-साथ फ्रिज व अनमैनेजबल बालों की समस्या बहुत अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरत होती है कि बालों को अतिरिक्त पैम्पर किया जाए। यह एक ऐसा मौसम होता है, जब केवल हेयर ऑयलिंग या हेयर वॉश करने से बालों की पर्याप्त केयर नहीं की जा सकती है। खासतौर से, अगर आपके बाल कर्ली हैं तो सूखे व कमजोर बालों की समस्या कई गुना बढ़ जाती है। इसके लिए आपको कुछ ऐसे हेयर प्रोडक्ट की जरूरत होती है, जो नेचुरली आपके बालों की पर्याप्त केयर करे। ऐसे में आप हेयर बटर को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं।
हेयर बटर वास्तव में कई लोगों के लिए एक नया शब्द हो सकता है। तो हम आपको बता दें कि यह एक थिक हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट है, जिसमें मक्खन और तेल प्रचुर मात्रा में होते हैं, जिसके कारण यह ना केवल सूखे बालों को हाइड्रेट करता है, बल्कि उनमें एक शाइन भी एड करता है और उन्हें अधिक मैनेजबल बनाते हैं। हेयर बटर के इस्तेमाल का एक लाभ यह भी होता है कि यह नमी में लॉक करता है और आपके नाजुक बालों को टूटने या फिर किसी तरह के डैमेज से बचाता है। अब सवाल यह उठता है कि हेयर बटर को बालों में किस तरह इस्तेमाल किया जाए। इसके लिए आप एक नहीं, बल्कि तीन तरीके अपना सकती हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
आप हेयर बटर को बतौर प्री-शैम्पू मास्क यूज कर सकती हैं। यह आपके बालों की ग्रोथ में मदद तो करेगा ही, साथ ही साथ बालों में एक गजब की शाइन भी एड करेगा। इसके लिए आप अपने बालों की लेंथ के अनुसार, एक बाउल में थोड़ा हेयर बटर निकाल लें। अब आप अपने बालों में सेक्शन करती जाएं और स्कैल्प पर थोड़ा-थोड़ा करके हेयर बटर लगाना शुरू करें। इस तरह आप हेयर बटर की मदद से अपनी स्कैल्प और बालों को पूरी तरह से हेयर बटर से कवर कर लें और एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप बालों को वैसे ही धो लें जैसे आप आमतौर पर अपने बालों को धोती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-एक्सपर्ट टिप्स : बालों में इस तरह लगाएं सरसों का तेल, मिलेंगे फायदे
हेयर बटर की मदद से प्री-कंडीशनिंग करना भी एक अच्छा आइडिया है। जब आप हेयर बटर से प्री-कंडीशनिंग करती हैं तो यह आपके रूखे बालों को ना केवल नमी प्रदान करता है, बल्कि डैमेज को भी मिनिमल करने में मदद करता है। इसके लिए, सबसे पहले अपने बालों को गीला करें और हल्के से तौलिए से सुखाएं। फिर, जबकि आपके बाल अभी भी नम हैं, अपने बालों में आप हेयर बटर लगाएं। इससे अच्छे से मसाज करें, ताकि बाल इससे नमी सोख लें। ध्यान दें कि आपको इसे बालों की लेंथ पर लगाना है ना कि स्कैल्प पर।
एक बार जब आप हेयर बटर अप्लाई कर लें, तो इसे 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अपने बालों को शैम्पू से धो लें। चूंकि आप पहले से ही अपने बालों को प्री-कंडीशनिंग कर रही हैं, इसलिए बाल धोने के बाद कंडीशनर का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
इसे भी पढ़ें-शैंपू को हर्बल बनाने के लिए रसोई में मौजूद इन सामग्रियों का करें इस्तेमाल
अगर आपके बाल कर्ली हैं या फिर बहुत अधिक रूखे हैं तो ऐसे में हेयर बटर को बतौर लीव-इन कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार है। दरअसल, जब आप हेयर बटर को लीव इन कंडीशनर के रूप में यूज करती हैं तो इससे आपके बालों में लंबे समय तक नमी बनी रहती हैं और रूखेपन के कारण बालों में समस्या नहीं होती। इसके लिए आप सबसे पहले एक मटर के आकार का हेयर बटर को अपनी हथेलियों पर लें और हल्का रब करके उसे गर्म करें। अब आप इसे अपनी हेयर लेंथ पर अप्लाई करें। आप बालों की टिप से लेकर मिड लेंथ पर इसे लगा सकती हैं।
जब आप लीव इन कंडीशनर के रूप में हेयर बटर का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसकी मात्रा का ध्यान रखें, क्योंकि यदि आप बहुत अधिक उपयोग करते हैं, तो यह आपके बालों को ऑयली बना सकता है। ऐसा नियमित रूप से करने से आपके बालों का झड़ना बंद हो जाएगा और आपके बालों में चमक आ जाएगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।