सफेद बालों को छिपाने में मदद करेंगे ये हैक्स

अगर आप सफेद बालों को आसानी से छिपाना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन हैक्स की मदद ले सकती हैं। 

Know About Some Hacks To Hide Grey Hair In Hindi

बालों का असमय सफेद होना एक आम समस्या है। जब बाल व्हाइट होने शुरू होते हैं तो इसकी शुरूआत आपके रूट्स से होती है। जब बाल जड़ों से सफेद दिखाई देते हैं तो आप अपनी उम्र से कई गुना अधिक बड़े नजर आते हैं। ऐसे में महिलाएं अपने ग्रे हेयर को छिपाने के लिए रूट्स टच अप का सहारा लेती हैं। बालों व रूट्स को कलर करने के बाद उन्हें छिपाना काफी आसान हो जाता है। लेकिन बार-बार केमिकल्स को यूज करना एक अच्छा आइडिया नहीं माना जाता है।

यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार रूट टच अप करने के चक्कर में काफी सारे पैसे खर्च करें या फिर अपने हेयर को बार-बार केमिकल के संपर्क में लेकर आएं। कोशिश करें कि आप कुछ ऐसे हैक्स अपनाएं जो आपके सफेद रूट्स हेयर को हाइड करने में आपकी मदद करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रूट्स व्हाइट हेयर को हाइड करने के कुछ आसान आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

हेडबैंड या हेडस्कार्फ़ पहनें

Grey Hair

यह एक आसान तरीका है व्हाइट हेयर की जड़ों को हाइड करने का। आप कोशिश करें कि अपने रूट एरिया को एक प्यारे, पैटर्न वाले हेडबैंड से कवर करें। यदि आपके पास हेडबैंड नहीं है, तो ऐसे में हेडस्कार्फ़ का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। बस इसे एक या दो इंच चौड़ा होने तक मोड़ें, इसे अपनी हेयरलाइन के पास रखें और इसे अपने सिर के चारों ओर बांध लें। अब आपका क्यूट हेयरस्टाइल रेडी है।

बनाएं फ्रेंच ब्रेड

ब्रेडिंग के जरिए भी व्हाइट हेयर रूट्स को हाइड किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आप बालों के सेक्शन करने की जगह एक फ्रेंच ब्रेड या डच ब्रेड बनाने पर विचार करें। जब आप सिंगल फ्रेंच या डच ब्रेड बनाती हैं तो ऐसे में यह आपके क्राउन एरिया से शुरू होती है। इस हेयरस्टाइल में आपके रूट्स आसानी से हाइड हो जाते हैं और आपका लुक भी बेहद स्टनिंग नजर आता है।

इसे जरूर पढ़ें:लॉन्ग हेयर पर जरूर बनाएं यह हेयरस्टाइल्स, आपको मिलेगा एलीगेंट लुक

पहनें हैट

hacks Grey Hair

अगर आप अपने बालों को स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ व्हाइट हेयर को भी हाइड करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप हैट भी पहन सकती हैं। हैट आपके लुक को स्टाइलिश टच देगी और इसके कारण आपके रूट्स भी विजिबल नहीं होंगे। आप ओपन हेयर से लेकर पोनीटेल व ब्रेड्स हेयर लुक के साथ हैट या कैप को आसानी से कैरी कर सकती हैं।

बनाएं टॉप नॉट हेयरस्टाइल

जो महिलाएं अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं, वह अक्सर हाई बन या फिर टॉप नॉट बनाना पसंद करती हैं। लेकिन इस हेयरस्टाइल की एक खास बात यह भी है कि जब आप इसे बनाती हैं तो आपके व्हाइट हेयर रूट्स नजर नहीं आते हैं। ऐसे में अगर आप एक स्टनिंग तरीके से अपने व्हाइट हेयर रूट्स को हाइड करना चाहती हैं तो यह हेयरस्टाइल बनाना एक अच्छा आइडिया हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:अगर बाल हैं पतले तो आप इन हेयरस्टाइल्स को कर सकती हैं ट्राई

हेयर पार्टिंग करें चेंज

hacks to hide Grey Hair

क्या आपको पता है कि जब आप हर दिन एक ही तरह से अपने बालों की पार्टिंग करती हैं तो इससे वह एरिया अधिक फ्लैटन नजर आता है। जिससे आपके व्हाइट हेयर रूट्स अधिक विजिबल होते हैं (कम उम्र में बाल हो रहे हैं सफेद तो अपनाएं ये नुस्‍खे)। ऐसे में अगर आप इन रूट्स को हाइड करना चाहती हैं तो इसका एक आसान तरीका है कि आप अपने बालों की पार्टिंग चेंज करें। जब आप ऐसा करती हैं तो इससे व्हाइट हेयर रूट्स तो हाइड होते ही हैं, साथ ही साथ आपके बालों में एक वॉल्यूम भी नजर आता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP