herzindagi
kitchen ingredient remedy for skin

चेहरे की रंगत निखारने के लिए काम आएंगी किचन में मौजूद ये चीजें

इस आर्टिकल में हम आपको किचन में मौजूद उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जो चेहरे की रंगत निखारने का काम करती हैं साथ इस बात की भी टिप्स दी हैं इन्हें किस तरह अप्लाई करें 
Editorial
Updated:- 2024-07-15, 20:37 IST

स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए महिलाएं कई तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करती हैं। इसी के साथ महिलाएं कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से जहां चेहरे पर ग्लो आता है तो वहीं इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने के बाद स्किन का ग्लो कम हो जाता है। लेकिन, अब आप किचन में मौजूद इन सफेद चीजों की मदद से भी चेहरे के ग्लो को कायम रख सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको किचन में मौजूद उन सफेद चीजों के बारे में बता रहे है जो चेहरे की रंगत निखारने में उपयोगी हैं।

दही का करें इस्तेमाल 

curd for skin tightening

दही कई सारे गुणों से भरपूर है और ये सभी गुण चेहरे पर ग्लो लाने का काम करते हैं। दही में कैल्शियम, विटामिन बी 12, पोटेशियम और मैग्नीशियम होता है जो बालों के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। वहीं दही का इस्तेमाल फेस मास्क की तरह किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Pigmentation On Face: झाइयों को कम करने के लिए यह घरेलू उपाय आएगा काम

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में दही लें
  • इसमें बेसन और हल्दी मिलाएं
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
  • पेस्ट सूख जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • इसके बाद चेहरे को मॉइस्चराइज कर लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।

दूध की मलाई से आएगा चेहरे पर ग्लो 

malai for face

दूध की मलाई भी चेहरे पर ग्लो लाने का काम करती है। दूध में जमने वाली मलाई में विटामिन ए, डी और ई साथ ही प्रोटीन होता है। ये सभी गुण जहां चेहरे को साफ करने में मददगार है तो वहीं मलाई से चेहरे की सुंदरता बढ़ती है। वहीं  दूध की मलाई की मदद से त्वचा से जुड़ी समस्या भी कम होगी और स्किन के ड्राई होने की समस्या से भी निजत मिलेगा।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में दूध की मलाई लें
  • इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं
  • 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
  • इसके बाद चेहरे को मॉइस्चराइज कर लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।

इसे भी पढ़ें: Anti Ageing Treatment: जवां त्वचा पाने के लिए चेहरे पर करें शहद का इस्तेमाल, जानें कैसे?

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको त्वचा का ख्याल रखने के ये तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit - freepik, her zindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।