दूध की मलाई में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, खिल उठेगा चेहरा

दूध की मलाई स्किन केयर में काफी काम आती है। इसे कुछ खास चीजों के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से, आप बेदाग और निखरी त्वचा पा सकती हैं।

 
homemade malai face packs  glowing skin

बेदाग और निखरी त्वचा के लिए आप घर में मौजूद कई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप के बारे में पता होना चाहिए। ऑयली या ड्राई स्किन की देखभाल के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल होता है। दूध की मलाई स्किन केयर में काफी काम आती है। इसमे स्किन को फायदा पहुंचाने वाले कई गुण मौजूद होते हैं। गर्मियों के मौसम में दूध की मलाई में कुछ खास चीजें मिलाकर लगाने से आप ग्लास स्किन पा सकती हैं। इससे दाग-धब्बे भी कम होंगे और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा। आपको दूध की मलाई में किन चीजों को मिलाना है और इसे कैसे लगाना है, चलिए, आपको बताते हैं।

चेहरे पर मलाई, चंदन और शहद लगाने के फायदे

glowing skin in summer season

  • मलाई में विटामिन्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। ये त्वचा को हेल्दी बनाते हैं। साथ ही, इससे एजिंग के साइन्स कम होते हैं और स्किन मुलायम होती है।
  • मलाई में मौजूद हेल्दी फैट्स, स्किन को अंदर से पोषण देते हैं। इससे त्वचा को गहराई तक नमी और पोषण मिलता है।
  • मलाई में लैक्टिक एसिड होता है। यह एक नेचुलर क्लींजर की तरह काम करता है और इससे डेड सेल्स कम होती हैं।
  • इससे ड्राईनेस कम होती है, चेहरे पर निखार आता है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।
  • चंदन में एंटी-एजिंग गुण होते हैं। इससे चेहरे पर निखार आता है और एजिंग के साइन्स भी कम होते हैं।
  • इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं। इससे स्किन की डेड सेल्स और डलनेस कम होती है।
  • शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण, त्वचा को अंदर से साफ करते हैं।
  • इससे एक्ने कम होते हैं, स्किन हाइड्रेट रहती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।
  • स्किन को मुलायम बनाने और उम्र से जवां दिखने में भी यह मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को इस तरह करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

मलाई में मिलाकर लगाएं चंदन और शहद

honey for face

  • इसके लिए आपको 1 चम्मच मलाई, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच चंदन पाउडर लेना है।
  • तीनों चीजों को अच्छे से मिलाएं।
  • अब इसे चेहरे पर लगाएं।
  • इसे लगभग 15-20 मिनट के लिए छोड़ें।
  • इसके बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।

नोट- यूं तो ये दोनों चीजें पूरी तरह से नेचुरल हैं। लेकिन, फिर भी किसी चीज को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।इसे भी पढ़ें:Cucumber On Face: चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए खीरा आएगा काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

दूध की मलाई में इन चीजों को मिलाकर लगाने से आप बेदाग और निखरी त्वचा पा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP