herzindagi

क्या आपका स्मार्टफोन आपकी खूबसूरती पर भी ग्रहण लगा रहा है?

स्मार्टफोन आज के जमाने में सबके पास होगा। अब तो गांव में भी लोगों के पास स्मार्टफोन पहुंच गए हैं। इसलिए तो स्मार्टफोन के बारे में हमेशा सावधानियां बरतने जाने को कहती है। तभी तो आजकल स्मार्टफोन को कई सारी बीमारियों का जड़ बताया जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपका स्मार्टफोन आपकी खूबसूरती पर भी ग्रहण लगा रहा है? अगर नहीं तो... आज ही ये आर्टिकल पढ़ें। क्योंकि लगातार फोन के संपर्क में रहने से इसका असर आपकी स्किन पर भी पड़ता है जिससे हमारी स्किन बीमार हो जाती है। आज हम बात करने वाले हैं कि किस तरह से स्‍मार्टफोन हमारी स्किन को खराब करता है। 

Gayatree Verma

Her Zindagi Editorial

Updated:- 24 May 2018, 18:05 IST

नींद खराब होना और डार्क सर्कल

Create Image :

हम ऑफिस से जाने के बाद कितने भी थके होते हैं.. लेकिन सोने से पहले अपना फोन जरूर यूज़ करते हैं। जिसके कारण हम एक-दो घंटे लेट से सोते हैं। सोने की प्रक्रिया में लेट होने और कम नींद लेने के कारण स्किन का मॉइश्‍चर खोने लगता है और स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है। जिसके कारण ये समय से पहले ही बेजान दिखने लगती है।

स्ट्रेस होना और झुर्रियां

Create Image :

आजकल हर किसी को अपने फोन की लत लग चुकी है। ऐसे में बैटरी के खत्‍म होने का डर या इंटरनेट कनेक्‍शन के ना मिलने के डर के कारण स्ट्रेस बढ़ता है। स्ट्रेस बढ़ने के कारण माथों पर लकीरें खिचने लगती हैं जो झुर्रियों की तरह दिखती हैं। 

आंखें होती हैं खराब

Create Image :

हर किसी को मालूम है कि स्मार्टफोन के अत्यधिक यूज़ करने से आंखों पर जोर पड़ता है। फोन पर दिखने वाले छोटे अक्षरों को पढ़ने से आंखों की मांसपेशियों पर ज़ोर पड़ता है। जिसके कारण ये समय से पहले एजिंग और आंखों के आसपास झुर्रियों का भी कारण बनते हैं। फोन के ज़्यादा इस्‍तेमाल से ड्राई आई सिंड्रोम का भी खतरा उत्पन्न हो जाता है। 

गर्दन में दर्द

Create Image :

जब हम फोन में बात करते हैं तो गर्दन टेढ़ी कर के बात करते हैं जिससे गर्दन में दर्द रहने लगता है। गर्दन की त्‍वचा नाजुक होती है और ये अपना लचीलापन खो सकती है जिससे गर्दन में दर्द की समस्या हो सकती है। 

हो सकते हैं पिंपल्स

Create Image :

मोबाइल फोन बैक्‍टीरियाओं का घर होता है। पूरा दिन आप ना जाने कहां-कहां जाते हैं जिससे मोबाइल पर बहुत गंदगी जम जाती है। ऐसे में जब आप कान पर फोन रखकर बात करती हैं तो बैक्‍टीरिया आपके चेहरे की स्किन पर चिपक जाते हैं जो पिंपल्स का कारण बनते हैं।

तो स्मार्टफोन यूज़ करने समय इन सब बातों का ख्याल रखें और अपनी खूबसूरती पर ग्रहण लगने से बचाएं।