Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    क्या आपका स्मार्टफोन आपकी खूबसूरती पर भी ग्रहण लगा रहा है?

    अगर आप इस तरह से स्मार्टफोन यूज़ करती हैं तो सतर्क हो जाएं। इससे आपकी स्किन बीमार हो सकती है और आफकी सुंदरता कम हो सकती है। 
    author-profile
    • Gayatree Verma
    • Her Zindagi Editorial
    Published - 24 May 2018, 18:08 ISTUpdated - 24 May 2018, 18:15 IST
    in these ways your phone is messing with your skin Big

    स्मार्टफोन आज के जमाने में सबके पास होगा। अब तो गांव में भी लोगों के पास स्मार्टफोन पहुंच गए हैं। इसलिए तो स्मार्टफोन के बारे में हमेशा सावधानियां बरतने जाने को कहती है। तभी तो आजकल स्मार्टफोन को कई सारी बीमारियों का जड़ बताया जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपका स्मार्टफोन आपकी खूबसूरती पर भी ग्रहण लगा रहा है?

    अगर नहीं तो... आज ही ये आर्टिकल पढ़ें। क्योंकि लगातार फोन के संपर्क में रहने से इसका असर आपकी स्किन पर भी पड़ता है जिससे हमारी स्किन बीमार हो जाती है। आज हम बात करने वाले हैं कि किस तरह से स्‍मार्टफोन हमारी स्किन को खराब करता है। 

    1नींद खराब होना और डार्क सर्कल

    in these ways your phone is messing with your skin inside

    हम ऑफिस से जाने के बाद कितने भी थके होते हैं.. लेकिन सोने से पहले अपना फोन जरूर यूज़ करते हैं। जिसके कारण हम एक-दो घंटे लेट से सोते हैं। सोने की प्रक्रिया में लेट होने और कम नींद लेने के कारण स्किन का मॉइश्‍चर खोने लगता है और स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है। जिसके कारण ये समय से पहले ही बेजान दिखने लगती है।

    2स्ट्रेस होना और झुर्रियां

    in these ways your phone is messing with your skin inside

    आजकल हर किसी को अपने फोन की लत लग चुकी है। ऐसे में बैटरी के खत्‍म होने का डर या इंटरनेट कनेक्‍शन के ना मिलने के डर के कारण स्ट्रेस बढ़ता है। स्ट्रेस बढ़ने के कारण माथों पर लकीरें खिचने लगती हैं जो झुर्रियों की तरह दिखती हैं। 

    3आंखें होती हैं खराब

    in these ways your phone is messing with your skin inside

    हर किसी को मालूम है कि स्मार्टफोन के अत्यधिक यूज़ करने से आंखों पर जोर पड़ता है। फोन पर दिखने वाले छोटे अक्षरों को पढ़ने से आंखों की मांसपेशियों पर ज़ोर पड़ता है। जिसके कारण ये समय से पहले एजिंग और आंखों के आसपास झुर्रियों का भी कारण बनते हैं। फोन के ज़्यादा इस्‍तेमाल से ड्राई आई सिंड्रोम का भी खतरा उत्पन्न हो जाता है। 

    4गर्दन में दर्द

    in these ways your phone is messing with your skin inside

    जब हम फोन में बात करते हैं तो गर्दन टेढ़ी कर के बात करते हैं जिससे गर्दन में दर्द रहने लगता है। गर्दन की त्‍वचा नाजुक होती है और ये अपना लचीलापन खो सकती है जिससे गर्दन में दर्द की समस्या हो सकती है। 

    5हो सकते हैं पिंपल्स

    in these ways your phone is messing with your skin inside

    मोबाइल फोन बैक्‍टीरियाओं का घर होता है। पूरा दिन आप ना जाने कहां-कहां जाते हैं जिससे मोबाइल पर बहुत गंदगी जम जाती है। ऐसे में जब आप कान पर फोन रखकर बात करती हैं तो बैक्‍टीरिया आपके चेहरे की स्किन पर चिपक जाते हैं जो पिंपल्स का कारण बनते हैं।

    तो स्मार्टफोन यूज़ करने समय इन सब बातों का ख्याल रखें और अपनी खूबसूरती पर ग्रहण लगने से बचाएं।